menu-icon
India Daily

Mukti Mohan: मुक्ति मोहन संग ब्वॉयफ्रेंड कुणाल ठाकुर ने लिए सात फेरे, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

Mukti Mohan: मुक्ति मोहन भी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं. मुक्ति मोहन अब अपनी लाइफ की एक और सीढ़ी चढ़ चुकी हैं और वह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कुणाल ठाकुर से शादी की है जो कि खुद एक एक्टर है. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
mukti mohan

हाइलाइट्स

  • मुक्ति मोहन ने ब्वॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

नई दिल्ली: इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिस्टर्स मोहन सिस्टर्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे. नीति और शक्ति मोहन को तो आप जानते ही होंगे. मुक्ति मोहन भी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं. मुक्ति मोहन अब अपनी लाइफ की एक और सीढ़ी चढ़ चुकी हैं और वह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कुणाल ठाकुर से शादी की है जो कि खुद एक एक्टर है. 

मुक्ति मोहन ने ब्वॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

मुक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को साझा किया है जो कि जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मुक्ति और कुणाल बेहद प्यारे दिख रहे हैं और इनके बीच की बॉन्डिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. मुक्ति मोहन को दुल्हन के रूप में देखकर हर कोई उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा है. मुक्ति के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं. वहीं कुणाल जो कि क्रीम कलर के शेरवानी में नजर आ रहे हैं.

मुक्ति मोहन और कुणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की है और उन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- “त्वयि सम्प्रेक्ष्य भगवान्स्त्वया हि विवाह्यते.”  आप में, मुझे अपना दिव्य संबंध मिलता है; तुम्हारे साथ, मेरा मिलन नियति है. भगवान, परिवार और दोस्तों द्वारा दिए गए आशीर्वाद के लिए आभारी हूं. हमारे परिवार खुश हैं और पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं.

यूजर्स ने दी शुभकामनाएं

तस्वीरों में मुक्ति और कुणाल के परिवारों को भी देखा जा सकता है. इस दौरान नीति मोहन और शक्ति मोहन भी काफी अच्छी लग रही हैं. अब इनकी तस्वीरों को देखकर हर कोई इनको शुभकामनाएं दे रहा है. एक यूजर ने लिखा आप दोनों को आपके आने वाले जीवन की शुभकामनाएं. वहीं एक यूजर का कहना हैं कि दोनों साथ में काफी प्यारे दिख रहे हैं.