menu-icon
India Daily

'मैंने बहुत सिली बातें कहीं...', बिपाशा बसु को बॉडी शेम करने के बाद ट्रोल हुईं तो मृणाल ठाकुर ने मांगी माफी, जानें क्या कहा?

बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में उन्होंने अभिनेत्री बिपाशा बसु पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. विवाद बढ़ने पर मृणाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बिपाशा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

antima
Edited By: Antima Pal
'मैंने बहुत सिली बातें कहीं...', बिपाशा बसु को बॉडी शेम करने के बाद ट्रोल हुईं तो मृणाल ठाकुर ने मांगी माफी, जानें क्या कहा?
Courtesy: social media

Mrunal Thakur v/s Bipasha Basu: बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में उन्होंने अभिनेत्री बिपाशा बसु पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. विवाद बढ़ने पर मृणाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बिपाशा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

ट्रोल हुईं तो मृणाल ठाकुर ने मांगी माफी

यह वीडियो उस समय का है जब मृणाल टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में काम कर रही थीं. वीडियो में मृणाल अपने को-स्टार अर्जित तनेजा के साथ मजाक करती नजर आ रही हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने बिपाशा बसु की फिटनेस और मसल्स बॉडी पर कमेंट करते हुए उन्हें 'मर्दाना' कहा और खुद को उनसे बेहतर बताया. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मृणाल ट्रोलिंग का शिकार हो गईं.

mrunal post

mrunal post social media

लोगों की नाराजगी को देखते हुए मृणाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा, "19 साल की उम्र में मैंने कुछ ऐसी बातें कही थीं जो अब गलत लगती हैं. मुझे उस समय यह समझ नहीं था कि मेरे शब्द किसी को ठेस पहुंचा सकते हैं. मेरा इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था. यह मजाक में कही गई बात थी, जो गलत तरीके से सामने आई. मैं इसके लिए दिल से माफी मांगती हूं."

'मजबूत होना और फिट रहना गलत नहीं'

मृणाल ने यह भी कहा कि समय के साथ उन्होंने सीखा है कि सुंदरता हर रूप में होती है और वह अब इसकी कद्र करती हैं. दूसरी ओर बिपाशा बसु ने भी इस मामले पर जवाब दिया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "महिलाओं को एक-दूसरे को प्रोत्साहित करना चाहिए. मजबूत होना और फिट रहना गलत नहीं है." उनके इस बयान को मृणाल की टिप्पणी का जवाब माना गया. मृणाल ठाकुर हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आईं.