नई दिल्ली: मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले एक इमोशनल और एनेर्जी से भरी रात लेकर आया है. स्टेज तैयार था, रोशनी जगमगा रही थी और दुनिया भर की निगाहें इस ताज पर टिकी थीं. इसी बीच मेक्सिको की फातिमा बॉश का नाम विजेता के रूप में घोषित किया गया और पूरा एरिया तालियों और खुशियों से गूंज उठा.
फातिमा मंच पर आगे बढ़ीं, उनके चेहरे पर उत्साह और भावनाएं साफ दिख रही थीं. अंतिम गाउन वॉक के दौरान उनका आत्मविश्वास और कमाल का ग्रेस यह साबित कर रहा था कि वह इस मुकाम के लायक थीं. जैसे ही ताज उनके सिर पर सजा, वह भावुक होकर कांप उठीं. यह पल उनकी सालों की मेहनत, संघर्ष और जुनून का नतीजा था.
किसी भी मिस यूनिवर्स फिनाले में सवाल जवाब का राउंड सबसे निर्णायक होता है. इस बार भी वही हुआ. फातिमा से पूछा गया. आपके हिसाब से 2025 में एक महिला होने के क्या चैलेंज हैं और आप मिस यूनिवर्स के टाइटल का इस्तेमाल दुनिया भर की महिलाओं के लिए सेफ जगह बनाने में कैसे करेंगी.
Esto es por y para ustedes, MÉXICO 🇲🇽 #MissUniverse
VIVA MÉXICO ✨ pic.twitter.com/cYXLce7bpn— Fatima Bosch (@fatimaboschfdz) November 21, 2025Also Read
फातिमा ने पूरे विश्वास के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आज भी महिलाएं सेफ्टी और बराबरी के अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रही हैं. इसके बावजूद यह पीढ़ी बोलने से नहीं डरती. यह पीढ़ी बदलाव की मांग करती है और लीडरशिप में अपनी जगह बनाने का साहस रखती है. उन्होंने कहा, हम यहां आवाज उठाने बदलाव लाने और मिलकर इतिहास बनाने के लिए हैं.
फातिमा की जीत के बाद जैसे ही कंफेटी गिरने लगी और थाईलैंड के स्टेज की गोल्डन लाइट्स चमक उठीं, पूरा माहौल खुशियों से भर गया. साथी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें गले लगाकर बधाइयां दीं. फातिमा ने मिस यूनिवर्स 2025 के तौर पर अपनी पहली वॉक बेहद भावुक अंदाज में की. मेक्सिको की यह ऐतिहासिक जीत कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गई. हैशटैग ट्रेंड होने लगे और दुनिया भर से बधाइयों की बाढ़ आ गई.
फातिमा बॉश की जीत सिर्फ एक कंटेस्टेंट की जीत नहीं है. यह दुनिया भर की उन महिलाओं की जीत है जो बदलाव लाने का सपना देखती हैं. उनका संदेश मजबूत था. उनकी आवाज प्रभावशाली थी और उनका विजन दुनिया को प्रेरित करने वाला है.