मुंबई: 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का ग्रैंड फिनाले आज 21 नवंबर 2025 को इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल पाक क्रेट नोंथबुरी थाईलैंड में आयोजित किया जा रहा है. दुनिया भर की नजरें इस प्रतिष्ठित मंच पर टिकी हुई हैं जहां सौ से ज्यादा कंटेस्टेंट इस प्रतिष्ठित ताज के लिए भिड़ रही हैं. भारत में इसका लाइव प्रसारण सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है क्योंकि मंच पर कई देशों की खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाएं अपनी कला और आत्मविश्वास का प्रदर्शन कर रही हैं.
इस साल पेजेंट की थीम प्यार की ताकत पर आधारित है. यह थीम दया एकता और दुनिया को जोड़ने वाली भावनाओं पर जोर देती है. पेजेंट का उद्देश्य दुनिया को यह संदेश देना है कि प्यार में वह शक्ति है जो समाज को बदल सकती है और लोगों को एक सूत्र में पिरो सकती है.
इस ग्लोबल मंच पर भारत की ओर से रिप्रेजेंट कर रही मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स की रेस से बाहर हो चुकीं हैं. राजस्थान की रहने वाली मनिका फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स के आखिरी वर्ष की छात्रा हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब अपने नाम किया था जिसके बाद से ही वह लाइमलाइट में आईं.
मनिका का व्यक्तित्व बेहद सधा हुआ है. वह केवल मॉडलिंग तक सीमित नहीं हैं बल्कि शास्त्रीय नृत्य और पेंटिंग जैसी कलाओं में भी निपुण हैं. उनकी इन्हीं विविध प्रतिभाओं ने उन्हें इस मंच पर पहुंचने का आत्मविश्वास दिया है. मनिका ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वह भारत की संस्कृति और विविधता को दुनिया तक पहुंचाना चाहती हैं. उन्होंने कहा है कि वह दुनिया को यह संदेश देना चाहती हैं कि भारत केवल सौंदर्य का नहीं बल्कि ताकत प्रतिभा और संवेदनशीलता का भी देश है.
मिस यूनिवर्स 2025 के ताज के लिए 100 से भी ज्यादा प्रतियोगी मैदान में हैं. शुरुआती राउंड में जजों ने 120 कंटेस्टेंट में से 29 का चयन किया था. वहीं 30वें कंटेस्टेंट को जनता और फैंस के वोट से चुना गया.
टॉप 30 में भारत की एंट्री ने भारतीय दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार मनिका के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि वह इस बार ताज भारत लेकर आएंगी.