menu-icon
India Daily

फरहाना भट्ट को बिग बॉस से बाहर मिला इस कंटेस्टेंट का सपोर्ट? कायम की दोस्ती की मिसाल

बिग बॉस 19 में नेहल चुडासमा ने अपनी एक्स बेस्ट फ्रेंड फरहाना भट्ट के लिए दिल से समर्थन जताया है. सोशल मीडिया पर नेहल ने फरहाना की जीत की दुआएं करते हुए कहा कि उनका सपोर्ट किसी ट्रेंड की वजह से नहीं बल्कि उनके असली रिश्ते की वजह से है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19-India Daily
Courtesy: Jiohotstar

मुंबई: बिग बॉस 19 के घर में जहां रिश्ते हर दिन बदलते दिखाई देते हैं, वहीं घर से बेघर हुई नेहल चुडासमा का संदेश सभी का ध्यान खींच रहा है. नेहल ने अपनी एक्स बेस्ट फ्रेंड और शो की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को सपोर्ट करते हुए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है.

नेहल ने X पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि उनका सपोर्ट किसी सोशल मीडिया ट्रेंड के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए है क्योंकि फरहाना उनके जीवन का एक अहम हिस्सा रही है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा फरहाना का एक बड़ी बहन की तरह ख्याल रखती आई हैं.

नेहल ने फरहाना भट्ट को किया सपोर्ट

अपने सोशल मीडिया पर नेहल चुडासमा ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारा मतलब Bahana है? मुझे भी Bahana बहुत पसंद है. और मैं चाहती हूं कि फरो यह जीते. सोशल मीडिया सपोर्ट की वजह से नहीं, बल्कि मैंने सच में उसकी एक बड़ी बहन की तरह परवाह की. और वह इससे सहमत होगी और तुम सब देखोगे. यह FarrhanaBhatt सीजन है यॉल. चलो चलते हैं.' इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भी नेहल की तारीफ की और दोनों की दोस्ती को बहुत खूबसूरत बताया.

फैमिली वीक में फरहाना और उनकी मां का भावुक मिलन

बिग बॉस 19 का फैमिली वीक हमेशा की तरह इस बार भी भावुक पलों से भरपूर रहा. फरहाना के लिए यह हफ्ता बेहद खास रहा क्योंकि उनकी मां घर में उनसे मिलने पहुंचीं. जैसे ही फरहाना ने अपनी मां को देखा, वह भावुक होकर रो पड़ी और उनकी तरफ दौड़ गई. उसने पहले उनके पैर छुए और फिर उन्हें कसकर गले लगा लिया. यह सीन घर के बाकी सदस्यों को भी भावुक कर गया.

उनकी मां ने घरवालों से प्यार भरी बातचीत की. प्रणित मोरे के साथ उनका एक स्पेशल इमोशनल पल बना. वहीं गौरव खन्ना को उन्होंने बताया कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं, जिससे गौरव हैरान और खुश दोनों हुए.

फरहाना की मां ने बनाया घर में माहौल

फैमिली वीक के दौरान सिर्फ भावुक ही नहीं बल्कि मजेदार पल भी देखने को मिले. फरहाना की मां ने शहबाज बादशाह और अमाल मलिक के साथ हल्की फुल्की बातचीत की जिससे पूरा घर हंस पड़ा. जब अमाल ने मजाक में कहा कि इसकी जुबान इतनी लंबी है, तो फरहाना की मां ने तुरंत हंसी में जवाब दिया. आपसे तोड़ी छोटी है. उनके इस जवाब पर घरवालों में हंसी की लहर दौड़ गई.