menu-icon
India Daily

EC press conference: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, SC के सावल से राहुल गांधी के आरोप तक, सबका मिलेगा जवाब!

चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. यह कदम राहुल गांधी के आरोपों के बीच उठाया गया है, जिन्होंने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को वोट चोरी बताया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग से 65 लाख हटाए गए नामों का विवरण जारी करने को कहा है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Election Commission
Courtesy: Social Media

EC press conference: चुनाव आयोग ( EC ) रविवार यानी आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. यह कदम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों के बीच आया है, जिसमें उन्होंने बिहार में चल रही विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है. आम तौर पर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस केवल चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के लिए करता है, ऐसे में यह आयोजन खास माना जा रहा है.

राहुल गांधी लगातार आयोग पर मतदाता डेटा में गड़बड़ी और 'वोट चोरी' का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में भी गड़बड़ियों की बात कही है. आयोग ने कांग्रेस नेता से कहा है कि वे ऐसे लोगों के नाम और विवरण दें, जिन्हें गलत तरीके से सूची में जोड़ा या हटाया गया है. साथ ही, यदि वे अपने आरोपों का लिखित प्रमाण नहीं देते हैं तो उनसे माफी की भी मांग की गई है.

नामों की सूची सार्वजनिक करने का आदेश

SIR को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. विपक्ष का कहना है कि इस प्रक्रिया से लाखों योग्य मतदाताओं के नाम दस्तावेजों की कमी के कारण हट सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग से 65 लाख हटाए गए नामों की सूची सार्वजनिक करने और कारण बताने को कहा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

वोटर अधिकार यात्रा

इसी बीच, राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे. यह यात्रा 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली से होगा, जिसमें इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

कन्हैया कुमार का आरोप

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि आयोग बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनाव आयोग अब चुनाव कराना छोड़ सीधे बीजेपी के लिए चुनाव लड़ ले. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि 16 दिन, 20 जिले, 1300 किलोमीटर, हम वोटर राइट्स यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. यह लड़ाई सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार ‘वन पर्सन, वन वोट’की रक्षा के लिए है.