Bengaluru Bakery Vandalism:बेंगलुरु की SG Bakes and Juice बेकरी में एक युवक ने मुफ्त सिगरेट और चाय मांगने पर मना करने पर जमकर तोड़फोड़ की और गाली-गलौज की, जिसके बाद बेकरी मालिक रामसिध सैफुल्लाह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
घटना बीते सप्ताह दोपहर करीब 12:30 बजे की है. आरोपी की पहचान 'अप्पी' नाम के युवक के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है. आरोपी दुकान पर पहुंचा और सिगरेट व चाय मांगी. जब सैफुल्लाह ने पैसे मांगे और कहा कि बिना भुगतान वह सामान नहीं दे सकते, तो अप्पी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद उसने दुकान में रखे कांच के जार उठाकर सड़क पर फेंककर तोड़ दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई बार बिना पैसे दिए दुकान से सामान ले जा चुका है, जिससे दुकानदार तंग आ चुका था.
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दुकानदार डर के कारण पहले शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचा रहा था. लेकिन इस घटना का वीडियो जब सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब उन्होंने साहस कर पुलिस में शिकायत दी.
#Bengaluru #Police are on the lookout for this idiot who verbally abused cops and Bengaluru Police are searching for a man who verbally abused officers and vandalized property after a bakery owner denied him free cigarettes and tea in S G Palya area. pic.twitter.com/IXvwMpUP4y
— Anvi Shukla (@Anvi__Shukla) May 28, 2025
सूद्दगुंटेपल्या थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि घटना के समय अप्पी शराब या नशे में था. स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह पेशे से पेंटर है और अक्सर कब्रिस्तानों व सार्वजनिक स्थानों पर समय बिताता है.
'हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है,' — वरिष्ठ पुलिस अधिकारी.