menu-icon
India Daily

'मोदी जी आप मुहाजिरों की आखिरी उम्मीद हैं, उन्हें बचा लीजिए', पाकिस्तानी नेता ने लगाई गुहार; वीडियो वायरल

हुसैन ने कहा कि पाकिस्तानी सेना भारत से आए मुहाजिरों पर जुल्म ढाती है, इन्हें आज भी पाकिस्तानी नहीं समझा जाता, इसलिए मोदी जी आपसे अपील है कि इन्हें बचा लीजिए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Pakistani leader Altaf Hussain appealed to PM Modi to save the Muhajirs

पहलगाम हमले और उसके जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है. इस बीच पाकिस्तान से निर्वासित हुए और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने अपने लाइव संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और पीएम से पाकिस्तान में भारत से आए मुहाजिरों को बचाने की अपील की.

हुसैन ने कहा कि पाकिस्तानी सेना भारत से आए मुहाजिरों पर जुल्म ढाती है, इन्हें आज भी पाकिस्तानी नहीं समझा जाता, इसलिए आपसे अपील है कि इन्हें बचा लीजिए.

जमकर की पीएम मोदी की तारीफ

अल्ताफ ने एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया चैनल्स ने उनके संबोधन को गलत समझा. उन्होंने पीएम मोदी को कोई चिट्ठी नहीं भेजी, बल्कि तारीफ और भावुक अपील की.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का बलूच लोगों के प्रति नरम रुख साहसिक और नैतिकता दिखाता है.  अल्ताफ ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य व्यवस्था ने भारत से आने वाले मुहाजिरों को पाकिस्तानी मानने से इनकार कर दिया है, यही नहीं उनकी आवाज उठाने वाली पार्टी पर भी कई बार सैन्य कार्रवाई हुई है.

कौन हैं मुहाजिर
बता दें कि मुहाजिर वे लोग हैं जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान और उसके बाद भारत से पाकिस्तान आए थे. ये खासकर उत्तर भारतीय राज्यों से आए थे और कराची, सिंध और पंजाब जैसे इलाकों में आकर बस गए. ये सभी लोग उर्दू बोलते हैं और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हैं. हालांकि इन लोगों ने पाकिस्तान के शहरी क्षेत्रों खासकर कराची, लाहौर, सिंध में बसकर वहां व्यापार, शिक्षा और प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

25000 से ज्यादा मुहाजिरों की हत्या
अल्ताफ ने आरोप लगाया कि पाक सेना ने अपनी विभिन्न कार्रवाइयों में अब तक 25000 से ज्यादा मुहाजिरों की हत्या कर दी है. इसके अलावा हजारों मुहाजिर आज तक गायब हैं. अल्ताफ ने कहा कि पिछले 61 सालों से मुहाजिरों का शोषण किया जा रहा है और उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.