मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के फैंस के लिए गुड न्यूज आ गई है. चार साल के लंबे इंतजार के बाद अमेजन प्राइम वीडियो ने सीजन 3 की रिलीज डेट का ऐलान करने का वादा कर दिया है. कल यानी 28 अक्टूबर 2025 को होगा बड़ा खुलासा. सोशल मीडिया पर 'रास्ते में हैं श्रीकांत तिवारी' टैग के साथ पोस्ट शेयर करते हुए प्लेटफॉर्म ने फैंस को सरप्राइज दे दिया है. क्या होगा रिलीज का दिन? क्या नई कहानी में और ट्विस्ट आएंगे? ये सारे सवालों के जवाब कल मिल जाएंगे. 'द फैमिली मैन' ने 2019 में डेब्यू करते ही धूम मचा दी थी.
मनोज बाजपेयी द्वारा निभाए गए श्रीकांत तिवारी के किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया. एक आम मिडिल क्लास परिवार का आदमी, जो गुप्तचर एजेंट की जिंदगी जीता है. देश को बचाने की जंग और घर की जिम्मेदारियों के बीच का बैलेंस – ये थी सीरीज का जादू.
सीजन 1 और 2 को मिले जबरदस्त रिव्यूज ने इसे इंडियन ओटीटी का आइकॉन बना दिया. राज एंड डीके की क्रिएटिविटी, तेज रफ्तार की स्क्रिप्ट और ह्यूमर का तड़का – सब कुछ परफेक्ट था. सीजन 3 की शूटिंग मई 2024 में शुरू हुई और हाल ही में पूरी हो गई.
पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज नवंबर 2025 में हो सकती है. मनोज बाजपेयी ने हाल के इंटरव्यू में कन्फर्म किया था कि सीजन 3 अक्टूबर के आखिर या नवंबर की शुरुआत में आएगा. फैंस को उम्मीद है कि ये सीजन पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होगा. कास्ट में भी ताजगी है. मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रोल में लौट रहे हैं. उनकी पत्नी सुचि तिवारी का किरदार प्रियामणि निभाएंगी, जबकि बच्चे धैर्या और शोना की भूमिकाओं में दिखेंगे. दर्शन कुमार जेके के रोल में हैं और शरद केलकर की एंट्री भी पक्की है.
लेकिन इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज है जयदीप अहलावत का विलेन अवतार. वो मुख्य एंटागोनिस्ट बने हैं, जो श्रीकांत को कड़ी टक्कर देंगे. निमरत कौर भी नए किरदार में जुड़ रही हैं. ये नया ट्विस्ट कहानी को नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के बैकग्राउंड में ले जाएगा, जहां हाई-स्टेक्स मिशन्स और फैमिली ड्रामा का मिश्रण होगा. फैंस सोशल मीडिया पर बेकरार हैं.
ये सीरीज न सिर्फ एक्शन से भरपूर है, बल्कि सोशल मैसेज भी देती है. कल के ऐलान से फैंस का इंतजार और बढ़ेगा, लेकिन ये पक्का है कि 'द फैमिली मैन 3' 2025 का सबसे बड़ा ओटीटी धमाका साबित होगा. तैयार हो जाइए श्रीकांत तिवारी फिर से रास्ते पर है.