menu-icon
India Daily

'एक दीवाने की दीवानियत' हर्षवर्धन राणे की सबसे बड़ी हिट बनने को तैयार! छठे दिन लगाई कितने करोड़ की छलांग

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए है और यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने रविवार को कितने नोट छापे है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
ek deewane ki deewaniyat
Courtesy: imdb

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म छठे दिन यानी पहले रविवार को जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 6.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक घरेलू बाजार में 41.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जो 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.

दर्शकों का दिल जीत रही 'एक दीवाने की दीवानियत'

कम बजट वाली यह फिल्म स्लीपर हिट साबित हो रही है और दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म की रिलीज से ही हर्षवर्धन के फैंस ने इसका जमकर साथ दिया. 

दिवाली के त्योहार पर 'थामा' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच रिलीज होने के बावजूद 'एक दीवाने की दीवानियत' ने अपनी अलग पहचान बनाई. पहले दिन 9 करोड़ से शुरुआत करने वाली फिल्म ने दूसरे दिन 7.75 करोड़ और तीसरे दिन 6 करोड़ कमाए. चौथे और पांचवें दिन में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन रविवार को फिर उछाल आ गया.

फिल्म ने रिकवर किया अपना बजट

थिएटर्स में हिंदी शोज का ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 29.86 प्रतिशत रहा, जिसमें शाम के शो में 39.69 प्रतिशत तक पहुंच गया. सुबह के शो में 12.35 प्रतिशत से शुरू होकर दोपहर में 35.48 प्रतिशत तक पहुंचा. यह ग्रोथ फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाती है. फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ बताया जा रहा है, जो अब रिकवर हो चुका है.

'थामा' से मिल रही जबरदस्त टक्कर

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ के करीब पहुंच गया है. हर्षवर्धन राणे की पिछली टॉप 3 फिल्मों में सबसे ऊपर पहुंचने के लिए बस थोड़ा सा और कमाना बाकी है. फिल्म को आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' से भी जबरदस्त टक्कर मिल रही है. लेकिन इसके बावजूद 'एक दीवाने की दीवानियत' हर दिन नया कमाल दिखा रही है.

हिट होने के लिए थोड़ा सा और कमाना बाकी

आने वाले दिनों में देखना होगा कि फिल्म कितनी कमाई कर पाती है. फिल्म को रिलीज हुए अभी केवल 6 दिन हुए है और 'एक दीवाने की दीवानियत' ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि फिल्म हिट की कैटेगिरी में शामिल होने के लिए कुछ कदम दूर है.