menu-icon
India Daily

TRP Report Week 23: इस बार भी 'अनुपमा' ने लगाई लंबी छलांग, 'ये रिश्ता...' और 'तारक मेहता' का रहा ऐसा हाल

'उड़ने की आशा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दूसरा स्थान हासिल किया है, दोनों की रेटिंग 1.9 रही. 'उड़ने की आशा' में सायली और सचिन की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है, वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अरमान के तलाक के ड्रामे ने उम्मीद के मुताबिक रेटिंग्स नहीं बढ़ाई. हाल ही में शो में पांच महीने का लीप और पैरेंटहुड की कहानी शुरू हुई, लेकिन यह दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही.

auth-image
Edited By: Antima Pal
TRP Report Week 23
Courtesy: social media

TRP Report Week 23: टीवी की दुनिया में हर गुरुवार को टीआरपी रेटिंग्स का इंतजार होता है, जो यह बताता है कि कौन सा शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. वीक 23 की ताजा टीआरपी रिपोर्ट आ गई है और एक बार फिर रूपाली गांगुली की 'अनुपमा' ने टॉप पर कब्जा जमाया है. इस शो ने 2.0 की रेटिंग हासिल की है, लेकिन इसकी कहानी में आए नए ट्विस्ट और मुंबई के स्ट्रगल ने दर्शकों को बांधे रखा है.

इस बार भी 'अनुपमा' ने लगाई लंबी छलांग

'उड़ने की आशा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दूसरा स्थान हासिल किया है, दोनों की रेटिंग 1.9 रही. 'उड़ने की आशा' में सायली और सचिन की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है, वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अरमान के तलाक के ड्रामे ने उम्मीद के मुताबिक रेटिंग्स नहीं बढ़ाई. हाल ही में शो में पांच महीने का लीप और पैरेंटहुड की कहानी शुरू हुई, लेकिन यह दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही.

 'तारक मेहता' का रहा ऐसा हाल

लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते टॉप 5 में वापसी कर चौथा स्थान पाने में सफल रहा, जिसकी रेटिंग 1.7 है. टप्पू और सोनू की शादी की कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींचा, जिससे शो की रेटिंग में उछाल आया.

'गुम है किसी के प्यार में' टॉप 10 से बाहर

पांचवें स्थान पर 'झनक' ने 1.3 की रेटिंग के साथ जगह बनाई. हिबा नवाब और क्रुशल अहूजा की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है. वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' टॉप 10 से बाहर हो गया, जिसकी रेटिंग मात्र 0.8 रही. सवी और रजत की कहानी दर्शकों को बांधने में असफल रही.

'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' 1.3 की रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर

'लक्ष्मी का सफर' और 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' ने भी टॉप 10 में जगह बनाई, लेकिन 'बिग बॉस 18' और 'सीआईडी 2' जैसे शोज इस बार पीछे रह गए. 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' को 1.5 की टीआरपी रेटिंग मिली है, जबकि 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' 1.3 की रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर खिसक गया है. मंगल लक्ष्मी, लाफ्टर शेफ़्स 2: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट, झनक जैसे शो टीआरपी चार्ट में टॉप 10 में शामिल हैं. दुख की बात है कि 'गुम है किसी के प्यार में' अभी भी टीआरपी चार्ट पर संघर्ष कर रहा है. यह 0.8 की टीआरपी रेटिंग के साथ 23वें स्थान पर है.