menu-icon
India Daily

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद फिर मिला मलाइका अरोड़ा को प्यार! रूमर्ड बॉफ्रेंड के साथ हुई स्पॉट

मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें उनके बॉयफ्रेंड हर्ष मेहता के साथ देखा गया. दोनों भले ही अलग चलते नजर आए, लेकिन कुछ ही देर बाद एक ही कार में जाते हुए कैमरे में कैद हो गए. अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद मलाइका की निजी जिंदगी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद फिर मिला मलाइका अरोड़ा को प्यार! रूमर्ड बॉफ्रेंड के साथ हुई स्पॉट
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड की फिटनेस दीवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद अक्सर यह सवाल उठता रहा है कि क्या मलाइका की जिंदगी में कोई नया आया है. अब मुंबई एयरपोर्ट पर उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड हर्ष मेहता के साथ दिखना इस चर्चा को और तेज कर गया है.

बुधवार दोपहर मलाइका अरोड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. उनके कुछ ही कदम पीछे 33 साल के हीरा व्यापारी हर्ष मेहता भी मौजूद थे. दोनों एक दूसरे से थोड़ी दूरी बनाकर चलते दिखे. मलाइका पहले टर्मिनल से बाहर आईं जबकि हर्ष मास्क लगाए कैजुअल लुक में उनके पीछे चलते नजर आए.

एयरपोर्ट पर साथ दिखें मलाइका-हर्ष मेहता

सबसे दिलचस्प बात यह रही कि दोनों अलग अलग चलते हुए देखे गए, लेकिन जैसे ही वे पार्किंग एरिया में पहुंचे, मलाइका अपनी कार में बैठ गईं और कुछ ही सेकंड बाद हर्ष को भी उसी कार में बैठते हुए कैमरों ने कैद किया. इस फुटेज के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

यह पहली बार नहीं है जब मलाइका और हर्ष एक साथ नजर आए हों. 29 अक्टूबर को एनरिक इग्लेसियस के मुंबई कॉन्सर्ट में दोनों को साथ देखा गया था. शो के दौरान दोनों को बातें करते हुए और फिर साथ में वेन्यू से निकलते हुए देखा गया. इस घटना के बाद ही दोनों की डेटिंग की अफवाहें शुरुआत हुई थीं.

डेटिंग की खबरों पर मलाइका का जवाब

अब तक मलाइका ने इन अफवाहों पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उनकी तरफ से न तो डेटिंग को लेकर कोई कन्फर्मेशन आया है और न ही इन खबरों को खारिज किया गया है. लोगों का कहना है कि अगर वे सिर्फ दोस्त हैं तो एयरपोर्ट पर साथ कार में निकलना कई सवाल खड़े करता है.

मलाइका और अर्जुन ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. दोनों कई साल तक साथ रहे, लेकिन 2024 में ये रिश्ता टूट गया. प्रमोशन के दौरान जब लोगों ने अर्जुन से मलाइका के बारे में पूछा, तो उन्होंने साफ कहा था  नहीं नहीं अभी सिंगल हूं रिलैक्स करो. इस बयान के बाद यह साफ हो गया था कि दोनों आगे बढ़ चुके हैं.