मुबंई: धनुष और कृति सेनन की सबसे चर्चित अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' अब रिलीज के ठीक करीब पहुंच गई है. यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को पूरे देश के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रिलीज से पहले ही इसके ट्रेलर और गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं.
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अभी तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 2.69 करोड़ रुपये (ग्रॉस) की कमाई कर ली है, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. पूरे देश में अब तक 46,156 टिकट्स बिक चुके हैं और 5,113 शोज के लिए बुकिंग हो चुकी है.
सबसे खास बात यह है कि 28 नवंबर को कोई दूसरी बड़ी बॉलीवुड या पैन-इंडिया फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिससे 'तेरे इश्क में' को पूरा फायदा मिलने वाला है. फिल्म का ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि यह एक इंटेंस और इमोशनल लव स्टोरी है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर एडवांस बुकिंग इसी रफ्तार से चलती रही तो फिल्म पहले दिन 12 से 14 करोड़ रुपये तक का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है. खासकर साउथ के राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में धनुष की जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने की वजह से वहां भारी बुकिंग देखने को मिल रही है.
वहीं नॉर्थ इंडिया में भी कृति सेनन के फैंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. फिल्म में धनुष एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो प्यार में पूरी तरह पागल हो जाता है, जबकि कृति सेनन उनकी जिंदगी में आने वाली उस लड़की हैं जो उनकी जिंदगी बदल देती है. दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में ही कमाल की लग रही है. गाने भी चार्टबस्टर साबित हो रहे हैं, खासकर टाइटल ट्रैक 'तेरे इश्क में' लोगों के प्लेलिस्ट में छाया हुआ है.