झारखंड के पलामू जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के दाटम बड़ी झरिया गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका का नाम शिल्पी परहिया था और आरोपी पति का नाम उपेंद्र परहिया है. दोनों की शादी महज तीन साल पहले हुई थी और उनका एक छोटा बच्चा भी है.
गांव वालों के अनुसार सोमवार की रात करीब 11 बजे उपेंद्र घर में शराब पीकर नशे में था. उसी समय उसकी पत्नी शिल्पी भी बाहर से शराब पीकर लौटी. दोनों के बीच पहले छोटी-मोटी बात हुई, फिर मामला बढ़ गया. नशे में धुत उपेंद्र ने गुस्से में आकर शिल्पी को जमीन पर पटक दिया और लगातार लात-घूंसे मारे. शिल्पी जोर-जोर से चीखने लगी. महिला को उसके पति ने पटक-पटक कर खूब उसपर वार किए.
शिल्पी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े आए. जब तक लोग कुछ समझ पाते, शिल्पी की हालत बहुत गंभीर हो चुकी थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पुलिस ने आरोपी पति उपेंद्र को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह नशे में था और गुस्से में उसने पत्नी पर हाथ उठा दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों पति-पत्नी शराब की लत में थे और आए दिन झगड़ा होता रहता था. इस बार झगड़ा जानलेवा साबित हुआ. गांव में मातम पसरा हुआ है. शिल्पी का छोटा बच्चा अब मां के बिना अनाथ सा हो गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.