मुंबई: 23 अक्टूबर 2025 को बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा ने अपने 50वें जन्मदिन का जश्न धूमधाम से मनाया. सोशल मीडिया पर उनकी बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी बहन अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शामिल हुए हैं.
अमृता ने अपनी बहन के लिए सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, 'आखिरकार तुम 50 की हो गई हो मेरी प्यारी बहन. क्या कोई इससे बेहतर 50 की हो सकती है?' वहीं करीना कपूर ने मलाइका को 'गोल्डन गर्ल' कहते हुए बर्थडे विश किया और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मल्ला, गोल्डन बर्थडे, गोल्डन गर्ल.'
जहां फैन्स उनकी खूबसूरती और फिटनेस की तारीफ कर रहे थे, वहीं इंटरनेट पर कुछ यूजर्स ने मलाइका की उम्र को लेकर गणना शुरू कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर मलाइका के 2019 के बर्थडे की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह '46' नंबर वाले केक के साथ नजर आ रही थीं.
अगर उस साल उनकी उम्र 46 थी, तो 2025 में उन्हें 52 साल की होना चाहिए. लेकिन इस साल उन्होंने 50वां जन्मदिन मनाया. इसी बात ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और कई यूजर्स ने मजेदार मीम्स और कमेंट्स के जरिए इस 'मैथ्स मिस्ट्री' पर चुटकी ली.
एक यूजर ने रेडिट पर 2019 और 2025 की तस्वीरों का कोलाज बनाकर लिखा, 'उन्होंने 2019 में 46वां जन्मदिन मनाया. इस हिसाब से उनका जन्म 1973 में हुआ होगा और 2023 में 50 की हो जानी चाहिए थी. लेकिन अब 2025 में उन्होंने 50 मनाया, आखिर कैसे?' वहीं दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'उन्होंने कोविड वाले सालों की गिनती ही नहीं की.'तीसरे ने कहा, 'गूगल पर ‘फॉरएवर यंग’ सॉन्ग चलाओ, यही वजह है.' एक कमेंट में किसी ने लिखा, 'सरकार को कोविड के सालों को आधिकारिक रिकॉर्ड से घटा देना चाहिए.' कुछ लोगों ने अर्जुन कपूर का भी नाम लेते हुए लिखा, 'उसने अपने ‘एके’ वाले सालों की गिनती नहीं की.'
Malaika celebrated her 49th bday in 2019 & 50th bday in 2025🤡
byu/hugivsashit23 inBollyBlindsNGossip
मलाइका अरोड़ा की उम्र पर भले ही सोशल मीडिया पर बहस चल रही हो, लेकिन एक्ट्रेस खुद इस मामले में हमेशा सहज रही हैं. उन्होंने 2023 में एक पोस्ट में लिखा था, 'जैसे-जैसे एक और साल गुजरता है और मैं 48 साल की हो जाती हूं, मैं उस शांति और संतुलन के लिए आभारी हूं जो इस सफर में मेरा साथी रहा.'