menu-icon
India Daily

नांगलोई और महरौली में एनकाउंटर, कोकू पहाड़िया समेत चार अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली के नांगलोई और महरौली में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. नांगलोई में तीन अपराधी घायल होकर पकड़े गए जबकि महरौली में कुख्यात अपराधी कोकू पहाड़िया को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Delhi encounter India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: नांगलोई में दिल्ली पुलिस और अपराधियों के एक समूह के बीच हुई मुठभेड़ में करीब तीन लोग घायल हो गए. डीसीपी आउटर सचिन शर्मा के अनुसार, यह वही गिरोह है, जिसका पीछा दो दिन पहले भी किया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की और भागने में सफल रहे. संदिग्धों ने आज फिर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.

चार में से तीन अपराधी घायल हो गए. बाद में उन्हें पकड़ लिया गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपराधी कोकू पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच, महरौली इलाके में दिल्ली पुलिस और वांछित अपराधी कोकू पहाड़िया के बीच एक और मुठभेड़ हुई. गोलीबारी के दौरान आरोपी को गोली लग गई और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस को कैसे मिली जानकारी?

यह घटना तब हुई जब पुलिस को पहाड़िया की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की. भागने की कोशिश में आरोपी ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल के हाथ में चोट आई.

क्या है पहाड़िया का आपराधिक रिकॉर्ड?

वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पहाड़िया का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह अवैध हथियारों की आपूर्ति सहित कई मामलों में वांछित है. पुलिस ने उसे काबू में कर लिया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मुठभेड़ की आगे की जांच जारी है.

रंजन पाठक गिरोह के कितने सदस्य मारे गए?

इससे पहले गुरुवार को, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर रोहिणी में एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात रंजन पाठक गिरोह के चार सदस्यों को मार गिराया. यह घटना बहादुर शाह मार्ग पर डॉ. अंबेडकर चौक और पंसाली चौक के बीच सुबह करीब 2:20 बजे हुई. मृतकों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ ​​बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है. ये सभी मूल रूप से सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाले थे.