menu-icon
India Daily

बाहुबली: द एपिक का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे प्रभास

एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई है. ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम के इस रीमास्टर्ड वर्जन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो दोनों भागों की कहानी को एक ही फिल्म में पेश करेगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Baahubali: The Epic Trailer Out- India Daily
Courtesy: Youtube ( T-Series)

मुंबई: बाहुबली की भव्यता और रोमांच को फिर से अनुभव करने का वक्त आ गया है. 24 अक्टूबर 2025 को ‘बाहुबली: द एपिक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. एसएस राजामौली की इस मशहूर फ्रैंचाइजी का यह नया रूप रीमास्टर्ड और रीइमैजिन्ड सिंगल फिल्म वर्जन है, जिसमें ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ दोनों फिल्मों की कहानी को एक साथ जोड़ा गया है.

कब रिलीज होगी ‘बाहुबली: द एपिक’? 

फिल्म मेकर ने बताया कि ‘बाहुबली: द एपिक’ को 31 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस एकल फिल्म संस्करण की कुल अवधि 3 घंटे 44 मिनट की होगी, जिसमें पूरी कहानी को नए सिरे से एडिट और रीमास्टर्ड किया गया है.  ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर लाखों व्यूज जुटा चुका है और फैन्स ने इसे 'अब तक का सबसे भव्य सिनेमैटिक अनुभव' बताया है.

प्रभास और पूरी स्टारकास्ट ने किया धमाल

2 मिनट 35 सेकंड के इस ट्रेलर में प्रभास एक बार फिर अमरेंद्र और महेंद्र बाहुबली दोनों किरदारों में नजर आ रहे हैं. उनके साथ राणा दग्गुबाती भल्लालदेव, राम्या कृष्णा शिवगामी देवी, सत्यराज कटप्पा और अनुष्का शेट्टी देवसेना के रूप में दिखी हैं. इसके अलावा किच्चा सुदीपा, अदिवी शेष, राकेश वर्रे और मीका रामकृष्ण भी अहम किरदारों में हैं. फैन्स का कहना है कि प्रभास की एंट्री सीन और युद्ध के दृश्य एक बार फिर रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं.

फिल्म मेकर ने घोषणा की है कि यह फिल्म IMAX, 4DX, D-Box, डॉल्बी सिनेमा और EPIQ जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स में रिलीज की जाएगी. साथ ही, यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में एक साथ प्रदर्शित होगी, ताकि भारत समेत दुनिया भर के दर्शक इसे अपनी भाषा में अनुभव कर सकें.

बाहुबली फ्रैंचाइजी की विरासत

‘बाहुबली’ भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही है. ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ (2017) ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे बल्कि भारतीय फिल्मों की अंतरराष्ट्रीय पहचान भी बढ़ाई थी.

दोनों फिल्मों का निर्माण शोबू यार्लागड्डा और प्रसाद देवीनेनी ने अर्का मीडिया वर्क्स के बैनर तले किया था. फिल्म का संगीत देने वाले एमएम कीरवानी को भी उनके सुमधुर और प्रभावशाली संगीत के लिए सराहा गया था.