Madhuri Dixit Birthday: बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित आज 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. उनकी खूबसूरती, डांस और अभिनय का जादू आज भी फैंस के दिलों पर राज करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी की दो बड़ी बहनें, रूपा दीक्षित और भारती दीक्षित, भी उनकी तरह ही खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. जी हां इसके बावजूद वे लाइमलाइट से दूरी बनाए रखती हैं और अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखना पसंद करती हैं.
खूबसूरती में माधुरी दीक्षित को टक्कर देती हैं उनकी दोनों बहनें
माधुरी का जन्म मुंबई के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेहलता दीक्षित के चार बच्चों में माधुरी सबसे छोटी हैं. उनकी दो बहनें, रूपा और भारती और एक भाई, अजित दीक्षित ने हमेशा सादगी भरा जीवन चुना. तीनों बहनें बचपन से ही कथक नृत्य में प्रशिक्षित हैं. जहां माधुरी ने अपने डांस और अभिनय को करियर बनाया, वहीं उनकी बहनों ने अलग रास्ता चुना.
इस वजह से रहती हैं लाइमलाइट से दूर
रूपा दीक्षित एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट हैं, जबकि भारती दीक्षित एक कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में काम करती हैं. दोनों ने अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान केंद्रित किया और बॉलीवुड की चकाचौंध से दूरी बनाए रखी. जानकारी के अनुसार वे अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं और माधुरी की सफलता का समर्थन करती हैं, लेकिन खुद सुर्खियों में आने से बचती हैं. उनकी यह सादगी उन्हें और खास बनाती है.
Golden hour, golden glow and a heart full of sunshine! ☀️ pic.twitter.com/5140omet4X
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) March 25, 2025
माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका परिवार हमेशा उनकी ताकत रहा है. उनकी बहनें और भाई ने उन्हें हर कदम पर उनका साथ दिया है.माधुरी के भाई अजित ने तो उनकी शादी में भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने माधुरी की मुलाकात अमेरिका में सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से कराई थी, जिसके बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली. आज माधुरी के जन्मदिन पर उनके फैंस न केवल उनकी उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं, बल्कि उनके परिवार की सादगी और एकता की भी तारीफ कर रहे हैं.