menu-icon
India Daily

Parineeti Chopra Baby Boy: मासी बनकर खुशी से झूमीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, परिणीति-राघव को इस अंदाज में दी बधाई

Parineeti Chopra Baby Boy: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर नन्हा मेहमान आया है. इस कपल ने रविवार, 19 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की. इस खास मौके पर परिणीति की चचेरी बहन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी नए माता-पिता को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर की. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Parineeti Chopra Baby Boy
Courtesy: social media

Parineeti Chopra Baby Boy: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर नन्हा मेहमान आया है. इस कपल ने रविवार, 19 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की. इस खास मौके पर परिणीति की चचेरी बहन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी नए माता-पिता को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर की. 

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति और राघव की घोषणा पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो' उन्होंने अपने मामा-मामी, रीना और पवन चोपड़ा को भी टैग कर पूरे परिवार के लिए प्यार भेजा. प्रियंका ने अपनी नई भूमिका 'मासी' को गर्व के साथ स्वीकार किया और इस खुशी के पल में परिवार के साथ अपनी खुशी शेयर की. परिणीति और राघव ने अपने बेटे के आगमन की अनाउसमेंट पोस्ट शेयर कर की.

Parineeti Chopra Baby
Parineeti Chopra Baby social media

मासी बनकर खुशी से झूमीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा

उन्होंने लिखा- 'वह आखिरकार आ गया! हमारा बेटा. हम सचमुच उस जिंदगी को भूल गए हैं जो इसके पहले थी. हमारी बाहें भरी हैं और हमारा दिल और भी भरा हुआ है. पहले हमारे पास एक-दूसरे का साथ था, अब हमारे पास सब कुछ है... परिणीति और राघव.' इस खबर के बाद बॉलीवुड और उनके प्रशंसकों ने इस नए माता-पिता को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

पिछले साल सितंबर में हुई थी परिणीति और राघव की शादी

परिणीति के सहकर्मी और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर प्यार और बधाई के संदेश भेजे. प्रियंका की यह छोटी सी, पर दिल को छूने वाली बधाई ने परिवार की खुशी को और खास बना दिया. परिणीति और राघव की शादी पिछले साल सितंबर में हुई थी, और अब उनके जीवन में इस नन्हे मेहमान के आने से उनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं.

प्रशंसक इस नए परिवार के लिए उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रियंका, जो खुद एक बेटी मालती मैरी की मां हैं, ने इस मौके पर अपनी बहन के लिए मासी के रूप में अपनी खुशी और गर्व को शेयर किया. यह पल न केवल परिणीति और राघव के लिए, बल्कि पूरे चोपड़ा परिवार के लिए खुशी का अवसर है.