menu-icon
India Daily

'ये क्या हो रहा है?': दिलजीत दोसांझ और मानुषी छिल्लर पर 'योग को सेक्सुअलाइज' करने का आरोप, 'कुफर' वीडियो पर सोशल मीडिया में मचा बवाल!

Diljit Dosanjh Song Kufar: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ का नया एल्बम 'ऑरा' रिलीज होते ही हिट साबित हो गया, लेकिन इसका दूसरा ट्रैक 'कुफर' विवादों के घेरे में फंस गया. 14 अक्टूबर को रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के योग-प्रेरित डांस मूव्स को लेकर नेटिजन्स ने तीखा विरोध जताया. यूजर्स का कहना है कि योग जैसी पवित्र प्रथा को अनावश्यक रूप से सेक्सुअल बनाया गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Diljit Dosanjh Song Kufar
Courtesy: social media

Diljit Dosanjh Song Kufar: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ का नया एल्बम 'ऑरा' रिलीज होते ही हिट साबित हो गया, लेकिन इसका दूसरा ट्रैक 'कुफर' विवादों के घेरे में फंस गया. 14 अक्टूबर को रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के योग-प्रेरित डांस मूव्स को लेकर नेटिजन्स ने तीखा विरोध जताया. यूजर्स का कहना है कि योग जैसी पवित्र प्रथा को अनावश्यक रूप से सेक्सुअल बनाया गया है. रेडिट और ट्विटर पर यह क्लिप वायरल हो गई, जहां लोग 'डाउनफॉल' और 'वल्गर' जैसे शब्दों से बौछार कर रहे हैं.

वीडियो में मानुषी पिंक लेस जंपसूट और फेदर्ड बूट्स में नजर आती हैं. वे एक ग्रुप को लीड करते हुए उत्थानपादासन (पीठ के बल लेटकर पैर ऊपर उठाना) और एक पैर वाले पोज जैसे योग आसनों पर डांस करती दिखती हैं. दिलजीत का स्वैग भरा गाना और मिक्ससिंह का बीट तो ठीक है, लेकिन कोरियोग्राफी पर सवाल उठे. एक रेडिट यूजर ने लिखा, "ये शायद सबसे खराब म्यूजिक वीडियो है जो मैंने कभी देखा." दूसरे ने कहा, "इतना बुरा और अनावश्यक. योग क्लास महिलाओं का एक सुरक्षित स्पेस है, उसे भी सेक्सुअलाइज कर रहे हो."

Wtf is going on here ? Why did they sexualise yoga and what a downfall for Manushi Chhillar
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip

तीसरे ने तंज कसा, "आजकल कोरियोग्राफर्स कौन सा नशा कर रहे हैं?" एक यूजर ने सीधे पूछा, "मानुषी क्या कर रही है यार? वो एक्टिंग तो कर ही नहीं रही." दिलजीत, जो हमेशा क्लीन इमेज के लिए जाने जाते हैं, इस बार ट्रोल्स के निशाने पर हैं. फैंस ने कहा, "हमें ऐसी चीजें दिलजीत से उम्मीद नहीं थी." वीडियो के डायरेक्टर पियुष-शाजिया हैं, जिन्होंने ही कोरियोग्राफी भी की. हालांकि कुछ फैंस ने इसे 'बोल्ड एक्सप्रेशन' बताकर सपोर्ट किया.

दिलजीत ने ट्रोल्स को जवाब दिया, "हमने कुछ नया ट्राई किया." एल्बम में 10 ट्रैक्स हैं, जिनमें ज्यादातर लिरिक्स राज रंजोड़ के हैं. 'कुफर' के अलावा अगला सॉन्ग सान्या मल्होत्रा के साथ आने वाला है. मानुषी ने ट्रोल को करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "मैं हमेशा उन लोगों की इज्जत करती हूं जो एजुकेशन को वैल्यू देते हैं.' बता दें कि मानुषी ने 2022 में 'सम्राट पृथ्वीराज' से डेब्यू किया था. हाल ही में 'मालिक' और 'तेहरान' में नजर आईं. दिलजीत ने 'अमर सिंह चमकीला' में खूब सुर्खियां बटोरी थी.