Nargis Fakhri Birthday: बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्हें मॉडलिंग में काफी सफलता मिली और इसी के बाद उन्हें साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिला. यह फिल्म उस समय की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनी थी. रणबीर और नरगिस की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. रॉकस्टार की सफलता के बाद नरगिस रातोंरात स्टार बन गईं.
फिल्म रॉकस्टार में नरगिस का किरदार और उनकी सादगी भरी अदाओं ने दर्शकों को प्रभावित किया. इस फिल्म के बाद ऐसा लगने लगा था कि नरगिस बॉलीवुड की अगली बड़ी स्टार बनने जा रही हैं. लेकिन समय के साथ उनका करियर धीरे-धीरे ठहरने लगा.
रॉकस्टार के बाद नरगिस फाखरी ने कई फिल्मों में काम किया जिनमें मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर और अमावस जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. हर फिल्म में उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता. खास तौर पर फिल्म मैं तेरा हीरो में उनका ग्लैमरस अवतार काफी पसंद किया गया.
नरगिस ने अपने करियर के शुरुआती सालों में जिस तरह से काम किया, उससे यह लगने लगा था कि वह बॉलीवुड में लंबे समय तक राज करेंगी. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. इसके पीछे उनकी अपनी व्यक्तिगत वजहें थीं.
नरगिस फाखरी ने साल 2015 में हॉलीवुड फिल्म स्पाई में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया. हॉलीवुड में काम करने के बाद नरगिस ने साउथ सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने रश्ना द रे ऑफ लाइट और साहसम जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
एक इंटरव्यू में नरगिस ने बताया था कि वह लगातार काम कर रही थीं और इससे उन्हें काफी स्ट्रेस हो गया था. उन्होंने कहा था कि काम की वजह से वह अपने परिवार और दोस्तों को मिस कर रही थीं, इसलिए उन्होंने फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया. उनके इस बयान ने उनके फैंस को भावुक कर दिया था क्योंकि वह उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे.
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद नरगिस ने अपने करियर को एक अलग दिशा दी है. वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन और फिटनेस से जुड़ी परियोजनाओं में सक्रिय हैं. उनका कहना है कि उन्हें अभिनय से प्यार है लेकिन वह अब केवल वही प्रोजेक्ट करना चाहती हैं जो उनके मन को संतुष्टि दें.
नरगिस फाखरी आज भी अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए जानी जाती हैं. फैंस उन्हें फिल्मों में दोबारा देखने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि नरगिस का कहना है कि अगर कोई कहानी उन्हें प्रभावित करेगी तो वह दोबारा पर्दे पर वापसी करेंगी.