menu-icon
India Daily

Maa Box Office Collection Day 1: काजोल की 'मां' ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन? कमाई देख आ जाएगा चक्कर!

'मां' में काजोल ने अंबिका का किरदार निभाया है, जो एक मां है और अपनी बेटी को अलौकिक शक्तियों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. फिल्म की कहानी पश्चिम बंगाल के चंदरपुर गांव में सेट है, जहां रहस्य और डर का माहौल है. काजोल के साथ फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा जैसे कलाकार भी हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Maa Box Office Collection Day 1
Courtesy: social media

Maa Box Office Collection Day 1: काजोल की फिल्म 'मां' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह एक पौराणिक हॉरर थ्रिलर है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. यह फिल्म 'शैतान' सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 2024 में अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म 'शैतान' से हुई थी. हालांकि 'मां' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की और शुरुआती अनुमानों के अनुसार 4.15 करोड़ रुपये की कमाई की.

काजोल की 'मां' ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?

'मां' में काजोल ने अंबिका का किरदार निभाया है, जो एक मां है और अपनी बेटी को अलौकिक शक्तियों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. फिल्म की कहानी पश्चिम बंगाल के चंदरपुर गांव में सेट है, जहां रहस्य और डर का माहौल है. काजोल के साथ फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा जैसे कलाकार भी हैं. यह काजोल की तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी है और उनके प्रशंसक उन्हें इस नए हॉरर जॉनर में देखने के लिए एक्साइटेड थे.

'कन्नप्पा' और ब्रैड पिट की 'एफ1' से मिली मां को टक्कर

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 16.49% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो में 8.23% दर्शक आए, दोपहर में यह बढ़कर 20.08% और शाम को 21.16% हो गया. हालांकि फिल्म को विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' और ब्रैड पिट की 'एफ1' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने पहले दिन क्रमशः 8.37 करोड़ और 5.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा आमिर खान की 'सितारे जमीं पर' भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी हुई है.

काजोल की दमदार अदाकारी की हुई तारीफ

काजोल की पिछली फिल्म 'सलाम वेंकी' ने पहले दिन केवल 0.65 करोड़ रुपये कमाए थे, इसलिए 'मां' का परफॉर्मेंस उससे बेहतर रहा. फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिली हैं, जिसमें काजोल की दमदार अदाकारी की तारीफ हुई, लेकिन कहानी को कुछ जगह कमजोर बताया गया. अजय देवगन ने 'बाय 2, गेट 1 फ्री' ऑफर के साथ फिल्म को प्रमोट किया, जिससे दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद थी.

25 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार कर सकती है फिल्म

'मां' का भविष्य अब वीकेंड की कमाई और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है. अगर सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ रहा, तो फिल्म 25 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार कर सकती है. काजोल के प्रशंसक उनकी इस नई कोशिश की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म आगे चलकर बेहतर परफॉर्म करेगी.


Icon News Hub