Filmfare Awards: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने परिवार की एक खास उपलब्धि को शेयर किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर तीन फिल्मफेयर ट्रॉफी की तस्वीर पोस्ट की, जो उनके, उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को मिलीं. यह ऐतिहासिक पल 11 अक्टूबर को अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान आया, जहां बच्चन परिवार के तीनों सदस्यों को सम्मानित किया गया.
अमिताभ ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक परिवार, एक ही व्यवसाय और एक ही दिन में तीन पुरस्कार' उन्होंने जया बच्चन को 70 साल के फिल्मफेयर इतिहास में योगदान के लिए सम्मान, अभिषेक को फिल्म आई वांट टू टॉक में शानदार अभिनय के लिए 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड और खुद को फिल्मफेयर के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सम्मान मिलने पर गर्व जताया. उन्होंने प्रशंसकों और फिल्मफेयर का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है. जनता के प्रति पूर्ण आभार.'
Also Read
- Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने सूजे हुए पैरों के साथ की क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग, एक्टर ने दिखाई झलक
- Lakshya Lalwani Film: लक्ष्य लालवानी की चमकी किस्मत! बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बाद फिल्मों की लगी लाइन, अब ये बड़ी फिल्म लगी हाथ
- Annu Kapoor on Tamannaah Bhatia: 'क्या दूधिया बदन है...', तमन्ना भाटिया की मिल्की ब्यूटी पर अन्नू कपूर के कमेंट ने सोशल मीडिया में लगाई 'आग'
अभिषेक की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा. वहीं जया बच्चन का फिल्म इंडस्ट्री में दशकों का योगदान और अमिताभ का सिनेमा में अतुलनीय प्रभाव इस समारोह में और भी खास बन गया. यह पहली बार है जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों को एक ही मंच पर इतने बड़े सम्मान से नवाजा गया.
फैंस ने भी पोस्ट पर जमकर लुटाया प्यार
काम की बात करें तो अमिताभ इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं, जो दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म 'सेक्शन 84' में निम्रत कौर, डायना पेंटी और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आएंगे. उनकी पाइपलाइन में 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'कल्कि 2898 एडी' का दूसरा पार्ट भी शामिल है. बच्चन परिवार की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व का क्षण है. प्रशंसक सोशल मीडिया पर इस तिकड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.