बॉलीवुड के तीनों खान के बराबर ली फीस, इस एक्ट्रेस की मौत आज भी है रहस्य


Antima Pal
2025/05/31 15:46:51 IST

1 करोड़ रुपए चार्ज करने वाली पहली एक्ट्रेस

    श्रीदेवी एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज करने वाली पहली महिला अभिनेत्री होने का रिकॉर्ड रखती हैं.

Credit: Social Media

इस फिल्म के लिए इतने करोड़

    उन्होंने 1993 में रिलीज हुई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के लिए भी इतनी ही फीस ली थी.

Credit: Social Media

सबसे महंगी फिल्म में किया था काम

    यह फिल्म उस समय की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी गई थी.

Credit: Social Media

हर कोई हो गया था शॉक्ड

    श्रीदेवी की फीस ने न सिर्फ एक्टर्स बल्कि अभिनेत्रियों को भी चौंका दिया था.

Credit: Social Media

33 साल की उम्र में लिया था संन्यास

    श्रीदेवी ने 33 साल की उम्र में फिल्मों से संन्यास ले लिया था.

Credit: Social Media

फिल्मों से लिया था ब्रेक

    इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

Credit: Social Media

तमिल और तेलुगु फिल्मों की थी टॉप स्टार

    श्रीदेवी तमिल और तेलुगु फिल्मों की टॉप स्टार थीं.

Credit: Social Media

प्रेग्नेंसी में लेना चाहती थीं ब्रेक

    उस समय एक्ट्रेस गर्भवती थीं और अपने करियर से ब्रेक लेना चाहती थीं.

Credit: Social Media

साल 2018 में हुई थी रहस्यमयी मौत

    उन्होंने 1997 में जुदाई फिल्म में काम किया और फिर इंडस्ट्री से गायब हो गईं, श्रीदेवी की 2018 में दुबई में मौत हो गई थी

Credit: Social Media
More Stories