menu-icon
India Daily

'कुत्ते की मौत मरा, मजलूमों को सुकून मिला होगा', बाबा सिद्दीकी की मौत पर ये क्या बोल गए KRK

Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी की हत्या ने जहां एक ओर पूरे राजनीतिक और सामाजिक जगत को हिला दिया है, वहीं KRK की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Baba Siddique  and KRK
Courtesy: Social Media

Baba Siddique: फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने फिर एक बार अपने विवादित बयान से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस बार KRK का निशाना बने हैं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी, जिनकी हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. KRK ने अपने एक्सअकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बाबा सिद्दीकी की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "जैसी करनी वैसी भरनी. न जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती कब्जा किया हुआ था. कुत्ते की मौत मरा! आज उन सब मजलूम लोगों को सुकून मिला होगा."

KRK के इस बयान का मतलब था कि बाबा सिद्दीकी की मौत उनके द्वारा किए गए कथित गलत कामों का नतीजा है. उन्होंने इसे कर्म का फल बताया, जो सोशल मीडिया पर काफी विवाद का कारण बना. KRK के इस बयान को कई लोगों ने असंवेदनशील और गलत समय पर दिया गया बयान बताया, क्योंकि घटना के बाद सिद्दीकी के परिवार और समर्थक पहले से ही गहरे शोक में थे.

गोली मारकर की गई हत्या

बाबा सिद्दीकी, जो एनसीपी के वरिष्ठ नेता और विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता थे, की हत्या उस वक्त हुई जब वह अपने बेटे के कार्यालय के पास खेरनगर, बांद्रा में थे. घटना रात करीब 9:15 बजे की है, जब राम मंदिर के पास आतिशबाजी चल रही थी. इस दौरान सिद्दीकी को गोली मार दी गई, जिसमें से एक गोली उनके सीने में लगी. उन्हें तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

KRK का यह बयान ऐसे समय आया जब पूरा देश इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त कर रहा था. लेकिन KRK के इस विवादित बयान ने कई लोगों को आक्रोशित कर दिया. सोशल मीडिया पर भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने KRK के इस बयान को एकदम गलत और भड़काऊ बताया, तो कुछ ने इसे उनके द्वारा प्रसिद्धि पाने का एक और हथकंडा करार दिया.

हमेशा विवादित बयान देते रहते हैं KRK

यह पहली बार नहीं है जब KRK ने इस तरह के विवादित बयान दिए हैं. इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर है क्योंकि यह एक नेता की हत्या से जुड़ा है. KRK के इस बयान के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.