नई दिल्ली: पंजाब के फेमस 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल सहज अरोरा और गुरप्रीत कौर को तो आप जानते ही होंगे. कपल अभी हाल ही में पेरेन्ट्स बने हैं. सहज अरोरा और गुरप्रीत कौर तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आया जब इनका एक एमएमएस लीक हो गया और ये दोनों विवाद के घेरे में आ गए. यूजर्स ने दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया और इन पर भद्दे कमेंट्स भी किए.
Also Read
- Nafe Singh Rathee Murder: नफे सिंह हत्याकांड के चश्मदीद, हमलावर बोला- तुझे जिंदा छोड़ रहा, जाकर घर बता देना
- Kalki 2898 AD: प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' का महाभारत काल से है कनेक्शन, नाग अश्विन ने दिया बड़ा अपडेट
- Sushant Singh Rajput: 'जो सुशांत ने किया वो मैं भी करना चाहता था', अपने डार्क फेज को याद कर बोले विवेक ओबेरॉय
अब 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल सहज अरोरा और गुरप्रीत कौर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. इनके सुर्खियों में रहने का कारण कुछ और नहीं बल्कि इनका एक रोमांटिक वीडियो है जो फिर से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रहा है.
MMS लीक के बाद कपल ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी लेकिन अब इतने महीनों बाद इन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में सहज ने व्हाइट श्वेटशर्ट और रेड पैंट कैरी की है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं गुरप्रीत ने रेड कलर का टॉप और ब्लैक जिंस कैरी किया है. दोनों इस वीडियो में बेहद प्यारे दिख रहे हैं.
'कुल्हड़ पिज्जा' कपल सहज अरोरा और गुरप्रीत कौर का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था जिसके बाद इन्हें नेटिजन्स से काफी कुछ सुनने को मिला था. हालांकि, बाद में कपल ने सबसे गुजारिश की, कि उनकी प्राइवसी का ध्यान दिया जाए.
इसके बाद इनके रेस्त्ररां में जाकर काफी हंगामा भी किया गया. इस घटना के बाद 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल के सपोर्ट में प्रिंस नरूला और एमी विर्क आए थे और इन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि आप लोग नफरत फैलाना बंद करें.