menu-icon
India Daily

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'परम सुंदरी की रिलीज टली, अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' को मिलेगा सोलो रिलीज?

'परम सुंदरी' एक क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक ड्रामा है, जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सिद्धार्थ एक नॉर्थ इंडियन और जाह्नवी एक साउथ इंडियन किरदार में नजर आएंगे. केरल की खूबसूरत लोकेशंस में शूट हुई यह फिल्म अपने म्यूजिक और अनोखी लव स्टोरी के लिए चर्चा में है.

antima
Edited By: Antima Pal
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'परम सुंदरी की रिलीज टली, अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' को मिलेगा सोलो रिलीज?
Courtesy: social media

Param Sundari VS Son Of Sardaar 2 Clash: बॉलीवुड में एक बार फिर रिलीज डेट को लेकर हलचल मच गई है. जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबरें हैं कि इसकी रिलीज टाल दी गई है. इसका कारण है उसी दिन रिलीज हो रही अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचना. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सन ऑफ सरदार 2' को सोलो रिलीज का मौका मिल सकता है, हालांकि 'परम सुंदरी' की टीम की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'परम सुंदरी की रिलीज टली

'परम सुंदरी' एक क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक ड्रामा है, जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सिद्धार्थ एक नॉर्थ इंडियन और जाह्नवी एक साउथ इंडियन किरदार में नजर आएंगे. केरल की खूबसूरत लोकेशंस में शूट हुई यह फिल्म अपने म्यूजिक और अनोखी लव स्टोरी के लिए चर्चा में है. मेकर्स का मानना है कि जुलाई में कई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों की भीड़ के बीच 'परम सुंदरी' का प्रभाव कम हो सकता है. इसलिए, इसे अगस्त के अंत या सितंबर में रिलीज करने पर विचार हो रहा है. हालांकि, जाह्नवी की दूसरी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 12 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसके चलते प्रोमोशनल शेड्यूल में टकराव की आशंका है.

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' को मिलेगा सोलो रिलीज?

वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' 2012 की हिट फिल्म का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन जस्सी के किरदार में वापसी कर रहे हैं. मृणाल ठाकुर, संजय दत्त, रवि किशन और कुब्रा सैत जैसे सितारों से सजी यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी का धमाकेदार मिश्रण होगी. विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहे हैं. मेकर्स का मानना है कि 'सन ऑफ सरदार 2' की मजबूत फैन फॉलोइंग और स्टार पावर इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा फायदा देगी. अब फैंस को इंतजार है कि क्या 'परम सुंदरी' की नई रिलीज डेट की घोषणा होगी या यह जुलाई में ही रिलीज होगी. फिलहाल अजय देवगन की फिल्म को सोलो रिलीज का रास्ता साफ होता दिख रहा है.