menu-icon
India Daily

Kriti Sanon Luxury Duplex: 78 करोड़ के लग्जरी पेंटहाउस की मालिकन बनीं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी सफलता के शिखर पर हैं. नेशनल अवॉर्ड विजेता इस अभिनेत्री ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल, बांद्रा वेस्ट में एक शानदार सी-फेसिंग डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है. खबरों के मुताबिक कृति ने सुप्रीम प्राणा रेजिडेंशियल टावर में इस लग्जरी प्रॉपर्टी को 78.20 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत में खरीदा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kriti Sanon Luxury Duplex
Courtesy: social media

Kriti Sanon Luxury Duplex: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी सफलता के शिखर पर हैं. नेशनल अवॉर्ड विजेता इस अभिनेत्री ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल, बांद्रा वेस्ट में एक शानदार सी-फेसिंग डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है. खबरों के मुताबिक कृति ने सुप्रीम प्राणा रेजिडेंशियल टावर में इस लग्जरी प्रॉपर्टी को 78.20 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत में खरीदा है. यह नया निवेश उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और स्मार्ट फाइनेंशियल फैसलों का प्रतीक है.

पाली हिल मुंबई का एक प्रीमियम रेजिडेंशियल इलाका है, जो अपनी शांत वादियों, हरियाली और समुद्र के खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. कृति का यह डुप्लेक्स पेंटहाउस न केवल एक शानदार निवास है, बल्कि एक ऐसी प्रॉपर्टी है जो स्टेटस और कम्फर्ट का शानदार मिश्रण है. इस पेंटहाउस में आधुनिक सुविधाएं, विशाल लिविंग स्पेस और समुद्र का मनमोहक दृश्य शामिल है, जो इसे खास बनाता है.

78 करोड़ के लग्जरी पेंटहाउस की मालिकन बनीं कृति सेनन

कृति सेनन ने हाल के वर्षों में अपनी एक्टिंग और बिजनेस स्किल्स से खूब वाहवाही बटोरी है. वह न केवल फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि एक स्मार्ट उद्यमी के रूप में भी अपनी पहचान बना रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' के तहत कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं और ब्यूटी और फिटनेस इंडस्ट्री में भी निवेश किया है. उनकी यह नई प्रॉपर्टी उनके बढ़ते फाइनेंशियल पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

एक्ट्रेस ने लिया मुंबई में खरीदा अपने सपनों का आशियाना

कृति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. उनकी हालिया फिल्मों ने दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान खींचा है और उनकी आगामी फिल्में भी चर्चा में हैं. इस प्रॉपर्टी की खरीदारी ने उनके प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस उपलब्धि की तारीफ कर रहे हैं.