menu-icon
India Daily

KBC 17 में स्वतंत्रता दिवस पर धमाका! पहली बार तीन महिला अफसरों ने बनाया इतिहास, जीते इतने पैसे की हर कोई रह गया दंग!

KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना की तीन महिला अधिकारियों ने हॉट सीट पर बैठकर इतिहास रच दिया. अमिताभ बच्चन के सामने इन अफसरों ने शानदार खेल दिखाकर ₹25 लाख जीते और फिर ऐसी घोषणा की जिसने हर भारतीय का दिल जीत लिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
KBC 17
Courtesy: Social Media

KBC 17: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 17 का स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड वाकई ऐतिहासिक रहा है. इस बार हॉट सीट पर भारत की तीन साहसी महिला अधिकारी, कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) एक साथ दिखाई दीं थी. इन तीनों ने न केवल अपने साहस और देशभक्ति की कहानियां साझा कीं बल्कि बेहतरीन खेल दिखाकर ₹25 लाख की धनराशि भी जीती है.

15 अगस्त को रिलीज हुए स्पेशल एपिसोड में, तीनों अधिकारियों ने क्विज शो की कठिन चुनौतियों को बखूबी पार किया. उनका सफर ₹50 लाख के सवाल तक पहुंचा, लेकिन टाइम-आउट बजर बजने के कारण खेल वहीं समाप्त हो गया.

KBC का स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड

शो में 25 लाख रुपये का सवाल जो तीनों महिलाओं से पूछा गया था वो था, 'इंग्लैंड के लीसेस्टर में स्थित 'आर्क ऑफ रिमेंबरेंस' का डिजाइन उसी व्यक्ति ने तैयार किया था जिसने इनमें से किस भारतीय स्मारक का डिजाइन भी तैयार किया था?'. जिस सवाल के विकल्प थे:

 A) विक्टोरिया मेमोरियल
 B) गेटवे ऑफ इंडिया
 C) फोर्ट सेंट जॉर्ज
 D) इंडिया गेट

ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए, तीनों अधिकारियों ने सही जवाब 'इंडिया गेट' चुना. इस स्मारक को प्रसिद्ध ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था.

ऑपरेशन सिंदूर और महिला सशक्तिकरण की झलक

शो के दौरान तीनों अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. यह अभियान 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाया गया था. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी.

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, इस ऑपरेशन के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं और राष्ट्र को जानकारी दी थी. वहीं, कमांडर प्रेरणा देवस्थली 2024 में भारतीय नौसेना में युद्धपोत की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं. उनकी उपलब्धियां भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं की बढ़ती ताकत और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक हैं.

सोशल मीडिया पर मिली मिले-जुले रिएक्शन

हालांकि, जब इस एपिसोड का प्रोमो मेकर्स ने साझा किया, तो सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. एक वर्ग ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा मिलती है, जबकि कुछ लोगों ने सेना को मनोरंजन और राजनीति के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया.

एपिसोड के आखिर में, तीनों अधिकारियों ने घोषणा की कि जीती गई ₹25 लाख की राशि उनके संबंधित संस्थानों से जुड़े कल्याण कोष में दान कर दी जाएगी. इस भावुक पहल ने दर्शकों को प्रभावित किया और स्वतंत्रता दिवस के इस मौके को और भी खास बना दिया.