menu-icon
India Daily

The Bengal Files: 'मैं चुप नहीं होऊंगा...', 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च हुआ रद्द तो भड़के विवेक अग्निहोत्री, वीडियो शेयर कह दी ये बात

विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को कोलकाता में रद्द कर दिया गया है. विवेक ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए दावा किया कि थिएटर चेन ने 'राजनीतिक दबाव' के कारण यह कदम उठाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे और सच्चाई को सामने लाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bengal Files
Courtesy: social media

The Bengal Files: डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को कोलकाता में रद्द कर दिया गया है. विवेक ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए दावा किया कि थिएटर चेन ने 'राजनीतिक दबाव' के कारण यह कदम उठाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे और सच्चाई को सामने लाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे.

विवेक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'मैं कोलकाता पहुंचा और पता चला कि 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च का स्थान रद्द कर दिया गया है. कौन हमारी आवाज दबाना चाहता है? और क्यों? लेकिन मैं चुप नहीं होऊंगा, क्योंकि सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता.' उन्होंने अपने फॉलोअर्स से इस मुद्दे को शेयर करने और समर्थन देने की अपील भी की.

'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च हुआ रद्द तो भड़के विवेक अग्निहोत्री

'द बंगाल फाइल्स' को लेकर पहले से ही विवादों का माहौल है. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा विवेक के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि यह फिल्म सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा दे सकती है. हालांकि हाई कोर्ट ने इन एफआईआर पर रोक लगा दी है. विवेक का कहना है कि यह फिल्म केवल एक सिनेमाई कृति नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और राजनीतिक आंदोलन है, जो बंगाल की सच्चाई को उजागर करेगी.

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और समर्थकों ने विवेक के पक्ष में आवाज उठाई है. कई यूजर्स ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'यह शर्मनाक है कि सच्चाई को सामने लाने की कोशिश को दबाया जा रहा है. विवेक जी, हम आपके साथ हैं.'

कोलकाता में ही ट्रेलर लॉन्च करेंगे विवेक अग्निहोत्री

विवेक ने यह भी घोषणा की कि वह कोलकाता में ही ट्रेलर लॉन्च करेंगे, चाहे कितनी भी बाधाएं आएं. उन्होंने कहा, 'ट्रेलर कोलकाता में ही रिलीज होगा.' इस फिल्म में पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल जैसे कलाकारों की अहम भूमिका है. 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च रद्द होने से विवाद और गहरा गया है. अब देखना यह है कि विवेक अग्निहोत्री इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं और उनकी यह फिल्म दर्शकों तक कैसे पहुंचती है.