साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी शादी से जुड़ी खबरें वायरल हो रही हैं और अब खुद एक्ट्रेस ने इस पर मोहर लगा दी है. कीर्ति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी करने की घोषणा कर दी है, और फैंस उनके इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह दिसंबर 2024 में एंटनी थाटिल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. एक्ट्रेस हाल ही में अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं, जहां पैपराजी से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनका शादी का फंक्शन गोवा में होगा, जो कि एक खास और निजी समारोह होगा.
कीर्ति ने बताया,'अगले महीने मेरी शादी है, इसीलिए मैं श्रीवरु के दर्शन के लिए आई हूं. शादी गोवा में होगी.' हालांकि, एक्ट्रेस ने शादी की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के समारोह 11 और 12 दिसंबर 2024 को उनके करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में आयोजित होने की संभावना है.
कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की प्रेम कहानी लंबे समय से चर्चा में है. दोनों ने अपनी लव लाइफ को काफी प्राइवेट रखा है, लेकिन अब शादी के ऐलान के बाद यह जोड़ी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात कर रही है. एंटनी थाटिल एक जाने-माने पेरेंटिंग कोच और लेखक हैं, और उनकी और कीर्ति की केमिस्ट्री को उनके फैंस भी खूब पसंद करते हैं.
कीर्ति सुरेश की शादी को लेकर उनके फैंस बहुत खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस खबर के बाद, साउथ सिनेमा के चाहने वाले इस खूबसूरत जोड़ी को शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं.