menu-icon
India Daily

कभी कैंची तो कभी रूई..., क्या कर रहे हैं भारत के डॉक्टर, मरीजों के पेट में छोड़ रहे औजार, ग्वालियर से आया दर्दनाक मामला

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया, जहां शुक्रवार शाम सीटी स्कैन में एक महिला के पेट में कैंची फंसी हुई मिली.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
MP New
Courtesy: Social Media

MP News: डॉक्टरों की लापरवाही के मामले अक्सर सुर्खियों में आते हैं, लेकिन हाल ही में ग्वालियर, मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान कैंची छोड़ दी गई, जिसकी जानकारी दो साल बाद हुई.

44 वर्षीय कमला बाई, जो मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली हैं, ने फरवरी 2024 में ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में पेट की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद से ही उन्हें लगातार पेट दर्द की शिकायत रही. दवाइयां और अन्य उपचार असफल होने पर उन्हें सीटी स्कैन कराने की सलाह दी गई.

सीटी स्कैन की रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया. स्कैन के दौरान पता चला कि उनके पेट में एक कैंची फंसी हुई है. डॉक्टरों की गलती के कारण यह कैंची ऑपरेशन के समय ही उनके पेट में छूट गई थी.

परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कमला बाई की तकलीफ से परेशान परिवार ने इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्कैन की रिपोर्ट तैयार करने वाले अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि पेट में धातु जैसा पदार्थ देखा गया, जो बाद में कैंची निकला.

जिम्मेदार डॉक्टरों पर सवाल

कमला बाई के परिवार ने आरोप लगाया है कि अगर समय रहते डॉक्टरों ने ध्यान दिया होता तो उन्हें दो साल तक इस दर्द और परेशानी से नहीं गुजरना पड़ता. अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया है.

डॉक्टरों की लापरवाही से बढ़ा मरीजों का दर्द

ऐसे मामलों से यह सवाल उठता है कि क्या ऑपरेशन के बाद मरीज की सही तरीके से जांच-पड़ताल हो रही है. चिकित्सा क्षेत्र में लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी सर्जरी के दौरान औजारों और रूई को छोड़ने की घटनाएं सामने आई हैं.

इस तरह की घटनाएं चिकित्सा क्षेत्र में भरोसे को कमजोर करती हैं. मरीज अपने इलाज के लिए डॉक्टरों पर निर्भर होते हैं, लेकिन जब ऐसी लापरवाही सामने आती है, तो यह पूरे स्वास्थ्य क्षेत्र पर सवाल खड़ा करती है.