menu-icon
India Daily

ऑनलाइन प्लान कर रहे हैं हॉलिडे टूर तो हो जाएं सावधान, करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

Noida Cyber Fraud: नोएडा में ऑनलाइन टूर पैकेज का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. कंपनी का नाम कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बताया जा रहा है, जो लोगों को लुभावने पैकेज का लालच देकर उनसे लाखों रुपये की ठगी करती थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
Noida News
Courtesy: Social Media

Noida Cyber Fraud: यदि आप ऑनलाइन टूर पैकेज की योजना बना रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं. नोएडा पुलिस ने एक बड़े फ्रॉड का खुलासा किया है, जिसमें एक ट्रैवल कंपनी ने लोगों को लुभावने ऑफर देकर करोड़ों रुपये ठगे. इस कंपनी का नाम कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, जो फर्जी वादों के जरिए ग्राहकों को अपने जाल में फंसाती थी.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि इस कंपनी ने करीब 300 लोगों से करोड़ों की ठगी की है. पुलिस ने कंपनी के 32 कर्मचारियों (15 पुरुष और 17 महिलाएं) को गिरफ्तार किया है.

कैसे देते थे ठगी को अंजाम?

कंपनी के प्रतिनिधि बड़े होटल चेन की मेंबरशिप और आकर्षक ऑफर का लालच देकर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे. ठगी का खुलासा तब होता जब ग्राहक अपने छुट्टियों के दौरान होटल बुक करने की कोशिश करते और पता चलता कि उनकी बुकिंग ही नहीं हुई है.

एक महिला ने शिकायत की कि कंपनी ने उनसे नौ दिवसीय यात्रा के लिए ₹84,000 लिए, लेकिन बाद में होटल बुकिंग का कोई प्रमाण नहीं दिया. जब महिला ने इसकी शिकायत की, तो पुलिस ने जांच में पाया कि कंपनी के दावों में कोई सच्चाई नहीं थी.

डार्क वेब से डेटा लेकर फंसाते थे ग्राहक

यह गैंग डार्क वेब से लोगों का डेटा खरीदता था और उन्हें फोन कर फर्जी ऑफर देकर झांसे में लेता था. मेंबरशिप, रिफंड पॉलिसी और टूर पैकेज के नाम पर पैसे ऐंठने के बाद ग्राहकों को कोई सेवा नहीं दी जाती थी. ग्राहक जब शिकायत करते, तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता. अगर शिकायत ज्यादा होती, तो उनके नंबर ब्लॉक कर दिए जाते.

अन्य राज्यों में भी फैला है जाल

पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि यह गैंग सिर्फ नोएडा तक सीमित नहीं था. इस कंपनी के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज की गई थीं. बेंगलुरु, कर्नाटक और रायगढ़, महाराष्ट्र में भी इनकी ठगी के मामले सामने आए हैं.

अगर आप किसी ट्रैवल कंपनी से पैकेज खरीदने की सोच रहे हैं, तो उनकी प्रमाणिकता की जांच जरूर करें. ऐसे फर्जी ऑफर्स से बचने के लिए कंपनी की पृष्ठभूमि की जानकारी लें और किसी भी अनजान लिंक या फोन कॉल पर विश्वास न करें.