Khesari Lal Yadav: भोजपुरी इंडस्ट्री आपके खराब मूड को अपने गानों से दो मिनट में सही कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. अब एक भोजपुरी गाना धड़ल्ले से Social Media पर छा गया है. दरअसल, ये गाना खेसारी लाल यादव और Shilpi Raj का है. ये गाना काफी पुराना है लेकिन अब ये चर्चा में आ गया है. वीडियो की बात करें तो इसमें भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव मस्त डांस करते दिख रहे हैं.
दरअसल, Khesari Lal Yadav की बात करें तो इनका एक गाना है जिसका नाम 'बती कट गया रे' है. इस गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही हैं जिन्होंने अपने लटके-झटके से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सपना ने टर्कस ब्लू कलर की साड़ी और व्हाइट ब्लाउज कैरी किया है. साड़ी पहनने के उनके इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
गाने में खेसारी लाल यादव सपना से उनकी रात कैसी कटी पूछते है जिसके बाद वो शिकायत करती है कि कल बती(लाइट) कट गई थी. इस गाने के लिरिक्स मनीष राज, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इस वीडियो को देख 4 मई को रिलीज किया गया है जिसको अब तक 181 हजार लोग लाइक्स कर चुके हैं.
इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ चुके हैं और हर कोई इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा खेसारी भैया का अंदाज ही अलग है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है जबरदस्त गाना है. तीसरे यूजर का कहना है कि इस वीडियो को देख किसी को भी एनर्जी आ जाए. वहीं कुछ इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.