menu-icon
India Daily

Yash First Look: 'रावण' बने यश का दिखा जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, 'रामायण' के सेट से हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर के साथ एक्टर की पहली तस्वीर लीक

'रामायण' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और Guy Norris इस फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफ कर रहे हैं. नॉरिस की विशेषज्ञता के साथ यश का समर्पण इस फिल्म को भारतीय सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर ले जा रहा है. यश 60-70 दिनों तक 'रामायण: पार्ट 1' की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Yash First Look
Courtesy: social media

Yash First Look: केजीएफ स्टार यश की नीतेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में यश हॉलीवुड के मशहूर स्टंट डायरेक्टर Guy Norris के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि वह 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' और 'द सुसाइड स्क्वॉड' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. यश इस फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं और इसके सह-निर्माता भी हैं. तस्वीरों में यश को शानदार फिजिकल लुक में देखा जा सकता है, जो उनके किरदार की ताकत और गहराई को दर्शाता है.

'रावण' बने यश का दिखा जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

'रामायण' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और Guy Norris इस फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफ कर रहे हैं. नॉरिस की विशेषज्ञता के साथ यश का समर्पण इस फिल्म को भारतीय सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर ले जा रहा है. यश 60-70 दिनों तक 'रामायण: पार्ट 1' की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और सई पल्लवी सीता की भूमिका में हैं, जबकि सनी देओल हनुमान और लारा दत्ता कैकयी के किरदार निभाएंगी.

'रामायण' के सेट से हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर के साथ एक्टर की पहली तस्वीर लीक

'रामायण' सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक बन गई है. अभिनेता-निर्माता यश द्वारा निर्माता नमित मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित इस महान कृति के लिए फिल्मांकन शुरू करने के बाद से चर्चा और भी तेज हो गई है. यह तो सभी जानते हैं कि जहां रणबीर कपूर और साई पल्लवी भगवान राम और देवी सीता की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं रॉक स्टार यश रावण का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. केजीएफ अभिनेता को रामायण के सेट से सामने आई तस्वीरों में मैड मैक्स: फ्यूरी रोड और द सुसाइड स्क्वॉड के लिए मशहूर हॉलीवुड स्टंट निर्देशक Guy Norris के साथ देखा गया.

दंगल फेम नितेश तिवारी कर रहे फिल्म का निर्देशन

फिल्म की टीम के अनुसार नॉरिस वर्तमान में भारत में हैं, रामायण के एक्शन दृश्यों की कोरियोग्राफी कर रहे हैं, जिसमें यश का किरदार तूफान के केंद्र में है. उन्हें रामायण भाग 1 के लिए 60-70 दिनों की शूटिंग करनी है. फिल्म का निर्देशन दंगल फेम नितेश तिवारी कर रहे हैं और इसका निर्माण नमित मल्होत्रा ​​के प्राइम फोकस स्टूडियो और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि 'रामायण पार्ट 1' जनवरी 2026 में और पार्ट 2 साल 2027 में रिलीज किया जाएगा. टीवी अभिनेता रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे, जबकि मिस यूनिवर्स 2000 लारा दत्ता दुष्ट कैकयी की भूमिका में नजर आएंगी. कथित तौर पर सनी देओल ने भगवान हनुमान की भूमिका के लिए साइन किया हो सकता है.