इस वीक OTT पर रिलीज होंगी ये धासूं फिल्में और सीरीज
Babli Rautela
2025/05/29 12:54:48 IST
हफ्ते का मनोरंजन
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और सोनी लिव पर नई फिल्में और वेब सीरीज का आनंद लें.
Credit: Social Mediaनाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर्स
निकोल किडमैन की वेलनेस रिट्रीट की रहस्यमयी कहानी अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मई से शुरू, 2 जुलाई तक चलेगी.
Credit: Social Mediaकनखजुरा
पुलिस मुखबिर बनने की शर्त पर रिहा हुए आशु की कहानी सोनी लिव पर 30 मई को रिलीज होगी.
Credit: Social Mediaक्रिमिनल जस्टिस 4
माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) एक नए रोमांचक केस के साथ जियोहॉटस्टार पर 29 मई को वापसी कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaरेट्रो
सूर्या एक सुधरे गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जो अपने अतीत से जूझता है. नेटफ्लिक्स पर 31 मई को रिलीज.
Credit: Social MediaHIT 3
एसपी अर्जुन सरकार (नानी) एक जटिल हत्या के मामले को सुलझाने के लिए लौटे हैं. यह क्राइम थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर 29 मई को रिलीज होगा.
Credit: Social Mediaए कम्प्लीट अननोन
बॉब डायलन के शुरुआती जीवन की कहानी टिमोथी चालमेट के साथ जियोहॉटस्टार पर 31 मई को उपलब्ध होगी.
Credit: Social Mediaथुदारुम
मोहनलाल की यह कहानी एक टैक्सी ड्राइवर की जिंदगी और उसकी एंबेसडर कार के इर्द-गिर्द घूमती है. जियोहॉटस्टार पर 30 मई को देखें.
Credit: Social Media