menu-icon
India Daily

बॉयफ्रेंड संग श्री श्री रविशंकर के आश्रम पहुंचीं हिना खान, एक्ट्रेस ने आध्यात्मिक गुरु से पूछ लिया ऐसा सवाल, हर कोई रह गया हैरान!

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि आश्रम में उन्हें न केवल ध्यान और माइंडफुलनेस की तकनीकें सीखने को मिलीं, बल्कि पुराने डर और आदतों को छोड़ने का भी मौका मिला. इस यात्रा में उनके साथ रॉकी जायसवाल, अभिनेता विक्रांत मैसी, उनकी पत्नी शीतल ठाकुर, उनके बेटे वर्धान और प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी शामिल थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Hina Khan Visited Shree Shree Ravishankar
Courtesy: social media

Hina Khan Visited Shree Shree Ravishankar: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचीं. इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान हिना ने कई अनुभव प्राप्त किए और इन्हें सोशल मीडिया पर एक लंबे नोट के जरिए शेयर किया. हिना ने बताया कि आश्रम में उन्हें योग, ध्यान और सुदर्शन क्रिया जैसी तकनीकों के बारे में सीखने का मौका मिला, जो मन और आत्मा को शांति प्रदान करती हैं. उन्होंने आश्रम की शांत और सुंदर वातावरण की भी तारीफ की, जो शहर की हलचल से दूर है.

बॉयफ्रेंड संग श्री श्री रविशंकर के आश्रम पहुंचीं हिना खान

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि आश्रम में उन्हें न केवल ध्यान और माइंडफुलनेस की तकनीकें सीखने को मिलीं, बल्कि पुराने डर और आदतों को छोड़ने का भी मौका मिला. इस यात्रा में उनके साथ रॉकी जायसवाल, अभिनेता विक्रांत मैसी, उनकी पत्नी शीतल ठाकुर, उनके बेटे वर्धान और प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी शामिल थे. हिना ने बताया कि सभी लोग अलग-अलग उद्देश्यों से वहां पहुंचे थे, लेकिन एक साथ समय बिताने से एक परिवार जैसा बंधन बन गया.

इस दौरान हिना ने श्री श्री रविशंकर से एक मजेदार सवाल पूछा, "क्या आप कभी प्यार में पड़े हैं?" इस सवाल ने सभी को हैरान कर दिया, और गुरुजी के जवाब ने माहौल को और रोचक बना दिया. हिना ने इस मुलाकात को यादगार बताते हुए श्री श्री रविशंकर के मार्गदर्शन और उनके जीवन बदलने वाले कार्यक्रमों के लिए आभार व्यक्त किया.

एक्ट्रेस ने आध्यात्मिक गुरु से पूछ लिया ऐसा सवाल

हिना, जो स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, ने इस आध्यात्मिक अनुभव को अपनी हीलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि योग और ध्यान ने उन्हें अपने भीतर की शांति को खोजने में मदद की. रॉकी जायसवाल उनके इस सफर में लगातार उनके साथ हैं और उनकी मौजूदगी ने हिना को और मजबूती दी. हिना और रॉकी जल्द ही टीवी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आएंगे, जिसमें कई सेलिब्रिटी जोड़े हिस्सा लेंगे. फैंस उनकी इस आध्यात्मिक यात्रा और उनकी प्रेम कहानी की तारीफ कर रहे हैं. हिना की सकारात्मकता और हिम्मत हर किसी के लिए प्रेरणा है.