menu-icon
India Daily

Miss Grand International Rachel Gupta: छोड़ा या छिना...? क्यों रेचल गुप्ता लौटा रही है मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज?

Miss Grand International Rachel Gupta: पिछले साल मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज जीतकर इतिहास रचने वाली रेचल गुप्ता ने अपने ताज को लौटाने का ऐलान कर दिया. 28 मई 2025 को रेचलने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में संगठन पर 'टूटे वादों, दुर्व्यवहार और विषाक्त माहौल' का आरोप लगाया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Miss Grand International Rachel Gupta
Courtesy: Social Media

Miss Grand International Rachel Gupta: जालंधर की 20 साल की मॉडल रेचल गुप्ता ने पिछले साल मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज जीतकर इतिहास रचा था. वह इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय थीं. लेकिन, एक साल से भी कम समय में, उन्होंने अपने ताज को लौटाने का ऐलान कर दिया है. 28 मई 2025 को रेचलने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में संगठन पर 'टूटे वादों, दुर्व्यवहार और विषाक्त माहौल' का आरोप लगाया. इस घोषणा के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया, क्योंकि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (MGI) संगठन ने दावा किया कि रेचलको टर्मिनेट किया गया है.

रेचलने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ताज जीतना मेरा सबसे बड़ा सपना था. मैं अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करना चाहती थी. लेकिन, ताज जीतने के बाद के महीनों में टूटे वादे, दुर्व्यवहार और विषाक्त माहौल ने मुझे तोड़ दिया.' उन्होंने कहा कि यह फैसला आसान नहीं था. रेचल ने जल्द ही एक वीडियो जारी करने का वादा किया, जिसमें वह अपनी कहानी विस्तार से बताएंगी.'सच जल्द सामने आएगा,' उन्होंने लिखा. उन्होंने अपने फैंस से समर्थन और करुणा की अपील की.

रेचल गुप्ता का ताज छिना

मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संगठन ने रेचलके दावों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने रेचलका खिताब तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया है. संगठन ने उन पर अनुबंध उल्लंघन, बिना अनुमति बाहरी प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने और ग्वाटेमाला की आधिकारिक यात्रा से इनकार करने का आरोप लगाया. MGI ने अपने बयान में कहा, 'रेचलको अब खिताब का उपयोग करने या ताज पहनने की अनुमति नहीं है. उन्हें 30 दिनों के भीतर ताज लौटाना होगा.' 

सोशल मीडिया पर हंगामा

रेचलके इस्तीफे और संगठन के टर्मिनेशन दावे ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. फैन्स ने #JusticeForRachel हैशटैग के साथ रेचलका समर्थन किया. कई लोगों ने संगठन से स्पष्ट जवाब मांगा. कुछ ने इसे सौंदर्य प्रतियोगिताओं में पारदर्शिता की कमी का उदाहरण बताया. X पर एक पोस्ट में लिखा गया,'रेचलने खुद ताज छोड़ा या संगठन ने छीना? सच क्या है?'

रेचलने 25 अक्टूबर 2024 को बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता था. इससे पहले वह मिस ग्रैंड इंडिया 2024 और मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड 2022 जीत चुकी थीं. पंजाब के पटियाला में जन्मी रेचलने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी. उनकी जीत को भारत में खूब सराहा गया था.