Keerthy Suresh: साल 2025 फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इस साल टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की स्टार्स शादी के बंधन में बंधे हैं. अब यह साल आखिरी पड़ाव पर है, साल के आखिर में एक और हसीना शादी करने जा रही है. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश हैं. खबरों के मुताबिक, कीर्ति दिसंबर में अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी कर सकती हैं. यह शादी गोवा के एक आलीशान रिसॉर्ट में 11 दिसंबर को एक निजी समारोह में होगी.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शादी से जुड़े उत्सव 9 दिसंबर से शुरू होंगे और तीन दिनों तक चलेंगे. इसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्त शामिल होंगे. शादी में रजनीकांत, धनुष, थलपति विजय, शिवकार्तिकेयन, नानी, पवन कल्याण, वरुण धवन और अन्य फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.
Keerthy Suresh to get married to her long time boyfriend Antony this December 12th. pic.twitter.com/Sk8zfmcUGz
— LetsCinema (@letscinema) November 18, 2024
पहले भी आईं थीं अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब कीर्ति की शादी की खबरें सामने आई हैं. इससे पहले उनके संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर के साथ रिश्ते में होने की अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि, उन्होंने और उनके पिता ने इन खबरों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया था.
कीर्ति सुरेश ने 11 साल पूरे किए
कीर्ति सुरेश ने फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर लिए हैं और 30 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में वह तमिल फिल्म 'रघु थाथा' में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन सुमन कुमार ने किया था.
25 दिसंबर को आने वाली है बॉलीवुड डेब्यू फिल्म
अब कीर्ति अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह वरुण धवन के साथ फिल्म 'बेबी जॉन' में दिखाई देंगी, जो तमिल ब्लॉकबस्टर 'थेरी' की रीमेक है. फिल्म क्रिसमस, 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं.