menu-icon
India Daily

KBC 17: 'पहुंच गये काम पे...', अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की शूटिंग, बिग बी ने दिखाई झलक

अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी है. उन्होंने पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी बिग बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी, जहां उन्होंने सेट से एक झलक शेयर की और इसे नया अवसर बताया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kaun Banega Crorepati 17
Courtesy: social media

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी है. उन्होंने पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी बिग बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी, जहां उन्होंने सेट से एक झलक शेयर की और इसे नया अवसर बताया. अमिताभ ने लिखा- 'पहुंच गए काम पर, नया दिन, नया अवसर, नई चुनौतियां, प्रणाम.' इस पोस्ट ने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है.

अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की शूटिंग

'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 से भारतीय टेलीविजन का एक मशहूर शो रहा है. इस शो ने न केवल लोगों को ज्ञान और मनोरंजन दिया, बल्कि आम लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने का मौका भी दिया. अमिताभ बच्चन इस शो के साथ शुरू से जुड़े हैं, सिवाय तीसरे सीजन के, जब शाहरुख खान ने होस्ट की भूमिका निभाई थी. बिग बी की आवाज, उनका अनोखा अंदाज और कंटेस्टेंट के साथ उनकी गर्मजोशी ने KBC को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया.

इस बार KBC 17 का थीम "जहां अक्ल है, वहां अकड़ है" है, जो ज्ञान की ताकत और आत्मविश्वास को दिखाता है. शो का प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें अमिताभ अपने 'अग्निपथ' वाले अंदाज में कहते हैं, "11 अगस्त से अपॉइंटमेंट है अपुन का, मालूम!" यह प्रोमो दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. शो 11 अगस्त 2025 से सोनी टीवी और सोनी लिव पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा.

बिग बी ने दिखाई झलक

फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. एक फैन ने लिखा- "पहली शूटिंग में हम भी थे सर, मजा आ गया!" वहीं, दूसरे ने कहा- 'KBC जैसे शक्तिशाली शो के लिए बधाई सर!' अमिताभ ने हाल ही में शो के 25 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया, जिसने उनके इस सफर को और खास बना दिया. अमिताभ की वापसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इस शो की जान हैं. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि बिग बी इस बार कैसे दर्शकों का दिल जीतेंगे.