menu-icon
India Daily

Udaipur Files Release: केंद्र सरकार ने 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज को दी हरी झंडी, राजस्थान के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बनी है फिल्म

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. यह फिल्म अब 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को इसके रिलीज पर रोक लगा दी थी. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Udaipur Files Release
Courtesy: social media

Udaipur Files Release Date: विजय राज अभिनीत फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. यह फिल्म अब 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को इसके रिलीज पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने केंद्र सरकार को सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की धारा 6 के तहत फिल्म के कंटेट की जांच करने का आदेश दिया था. अब सरकार की मंजूरी के बाद फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ हो गया है.

केंद्र सरकार ने 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज को दी हरी झंडी

'उदयपुर फाइल्स' एक सस्पेंस ड्रामा है, जिसमें विजय राज लीड रोल में हैं. उनकी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन स्क्रिप्ट के कारण इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खुशी का माहौल है. फिल्म की कहानी उदयपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें रहस्य, भावनाओं और सामाजिक मुद्दों का मिश्रण बताया जा रहा है. हालांकि फिल्म के कंटेट को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए थे, जिसके चलते कोर्ट ने इसकी जांच का आदेश दिया था. केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी, जिसने फिल्म के कंटेट को देखने के बाद इसे रिलीज के लिए सही माना.

फिल्म के निर्माताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे सेंसर बोर्ड और सरकार के सहयोग का नतीजा बताया है. निर्देशक ने कहा, 'हमारी फिल्म एक संवेदनशील कहानी को रचनात्मक तरीके से पेश करती है. हम दर्शकों तक इसे पहुंचाने के लिए एक्साइटेड हैं.' विजय राज ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस से फिल्म को समर्थन देने की अपील की है.

फैंस में खुशी की लहर

'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज का रास्ता साफ होने से इसके फैंस में खुशी की लहर है. यह फिल्म न केवल विजय राज के शानदार अभिनय के लिए, बल्कि अपनी अनोखी कहानी के लिए भी चर्चा में है. अब सभी की नजरें 8 अगस्त पर टिकी हैं, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस सस्पेंस ड्रामा को कितना पसंद करते हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.