विक्की कौशल से 5 गुना ज्यादा अमीर हैं कटरीना कैफ, जानें नेटवर्थ
Babli Rautela
07 Nov 2025
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ ने आज अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति इस वक्त 240 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है.
ब्यूटी एम्पायर की मालकिन
2019 में लॉन्च हुआ कैटरीना का ब्रांड Kay Beauty हर साल 120 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करता है.
कैटरीना कैफ की नेटवर्थ
2018 में नायका में किए 2.04 करोड़ के निवेश की वैल्यू आज 20 करोड़ से ऊपर है. कैटरीना ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ रील पर नहीं, रियल लाइफ में भी गोल्डन टच रखती हैं.
इंस्टाग्राम क्वीन
कैटरीना का इंस्टाग्राम पोस्ट ब्रांड्स के लिए सोने का अंडा है. एक पेड पोस्ट के लिए वो 72 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करती हैं. लैक्मे-लॉरियल जैसे ब्रांड्स से सालाना 6-7 करोड़ की कमाई अलग से!
मुंबई से लंदन तक प्रॉपर्टी किंगडम
बांद्रा में विक्की कौशल के साथ सी-फेसिंग पेंटहाउस, लोखंडवाला में 17 करोड़ का फ्लैट, मुंबई में 8.20 करोड़ का 3BHK और लंदन में 7 करोड़ का बंगला - कैटरीना की प्रॉपर्टी लिस्ट देखकर रह जाएंगे दंग!
गैराज में खड़ी हैं 4 लग्जरी गाड़ियां
कैटरीना की कार कलेक्शन में 2.37 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 1 करोड़ की ऑडी Q7, 50 लाख की मर्सिडीज ML350 और 50 लाख की ऑडी Q3 शामिल हैं.
ब्रांड एम्बेसडर से बिजनेस
Slice, Reebok, Lenskart, Tropicana, Oppo जैसे मेगा ब्रांड्स की एम्बेसडर कैटरीना अब खुद एक ब्रांड हैं. 42 की उम्र में भी वो बॉलीवुड और बिजनेस दोनों में टॉप पर कायम हैं.
कैटरीना कैफ की नेटवर्थ
कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति 224 करोड़ रुपये है
विक्की कौशल की नेटवर्थ
विक्की कौशल की कुल संपत्ति अनुमानित 41 करोड़ रुपये है.