menu-icon
India Daily

सुजैन खान और जायद खान की मां का निधन, जरीन खान ने 81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टर और फिल्म निर्माता संजय खान की पत्नी और एक्टर जायेद खान की मां जरीन खान का 81 साल की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Zarine Khan Dies -India Daily
Courtesy: Social media

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है.  एक्टर और फिल्म निर्माता संजय खान की पत्नी जरीन खान का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 81 साल की थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरीन खान ने मुंबई में अपने घर पर अंतिम सांस ली. करीबी सूत्रों के अनुसार, वह कुछ समय से बढ़ती उम्र के कारण कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं. फिलहाल परिवार ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनके निधन की खबर ने बॉलीवुड जगत को शोक में डुबो दिया है.

जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत एक एक्ट्रेस के रूप में की थी. उन्होंने तेरे घर के सामने और एक फूल दो माली जैसी फिल्मों में काम किया था. 1966 में उन्होंने मशहूर  एक्टर और फिल्म निर्माता संजय खान से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और अपने परिवार पर ध्यान दिया. बाद में उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रखा और अपने बेहतरीन डिज़ाइन सेंस के लिए पहचान हासिल की.

संजय खान के जीवन की ताकत बनीं जरीन

जरीन खान हमेशा अपने पति संजय खान के जीवन में शक्ति और सहारा बनी रहीं. उन्होंने 1990 में हुई उस भीषण दुर्घटना के दौरान संजय का साथ नहीं छोड़ा जब उनकी टीवी सीरीज The Sword of Tipu Sultan के सेट पर आग लग गई थी. इस हादसे में संजय खान बुरी तरह झुलस गए थे, लेकिन जरीन ने उनकी पूरी देखभाल की और उस कठिन समय में परिवार को संभाला.

जरीन खान का परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री से गहराई से जुड़ा हुआ है. उनकी बेटी सुजैन खान,  एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं. उनके बेटे जायेद खान ने मैं हूं ना और शब्द जैसी फिल्मों में काम किया है. जबकि उनकी बेटियाँ सिमोन अरोड़ा और फराह अली खान सफल बिजनेसवुमन और सोशलाइट्स हैं.

सुजैन खान का भावुक नोट 

इस साल की शुरुआत में, उनकी बेटी सुजैन खान ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की थी. उन्होंने लिखा था, 'मामा मिया... मेरी खूबसूरत मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं जो कुछ भी हूं, वह आपने मुझे जैसा बनाया है उसी का परिणाम है. आपने मेरे दिल और दिमाग को आकार दिया है. मैं आपकी बेटी होने पर गर्व महसूस करती हूं. ब्रह्मांड हमेशा आपकी रक्षा करे.' अब जब जरीन नहीं रहीं, तो सुज़ैन और पूरा परिवार इस पोस्ट के शब्दों को याद कर रहा है.