menu-icon
India Daily

सैयारा के नए एक्टर्स से डरे कार्तिक आर्यन? पोस्टपोन कर दी 'आशिकी 3' की रिलीज डेट

Aashiqui 3 Postponed: कार्तिक आर्यन और साउथ भारतीय सनसनी श्रीलीला की मोस्टअवेटेड फिल्म, जिसे फैंस 'आशिकी 3' के नाम से जानते हैं, अब सिनेमाघरों में देरी से पहुंचेगी. पहले इस फिल्म को इस साल दिवाली पर रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसे 2026 की शुरुआत तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aashiqui 3 Postponed
Courtesy: Social Media

Aashiqui 3 Postponed: हिंदी सिनेमा के चहेते एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ भारतीय सनसनी श्रीलीला की मोस्टअवेटेड फिल्म, जिसे फैंस 'आशिकी 3' के नाम से जानते हैं, अब सिनेमाघरों में देरी से पहुंचेगी. पहले इस फिल्म को इस साल दिवाली पर रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसे 2026 की शुरुआत तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. चर्चा यह है कि नए सितारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की जबरदस्त कामयाबी इस देरी की वजह हो सकती है. आइए, इस खबर की सच्चाई जानते हैं.

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. मोहित सूरी की डायरेक्टेड इस फिल्म को आशिकी 2 का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने दर्शकों का दिल जीता था. सैयारा की कहानी और भावनात्मक गहराई ने इसे रोमांस कैटेगरी की सबसे बड़ी हिट बना दिया है. इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि जनरेशन Z के बीच भी आशिकी 2 जैसा जादू बिखेरा. 

पोस्टपोन हुआ आशिकी 3 की रिलीज डेट?

कहा जा रहा था कि सैयारा की इस अपार सफलता के कारण अनुराग बसु, जो कार्तिक की फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं, ने अपनी फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया है. दोनों फिल्में दुखद रोमांस कैटेगरी की हैं, और तुलना से बचने के लिए बसु ने कुछ सीन पर फिर से काम करने का निर्णय लिया. 

अनुराग बसु ने तोड़ी चुप्पी

हालांकि, अनुराग बसु ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए बताया, 'हमारी फिल्म की देरी का सैयारा से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे मोहित सूरी की स्क्रिप्ट पहले से पता थी, और दोनों फिल्मों की कहानियां बिल्कुल अलग हैं.' 

उन्होंने देरी का असली कारण साफ करते हुए कहा, 'कार्तिक करण जौहर की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग में व्यस्त थे, और मैं अपनी फिल्म मेट्रो...इन डिनो के प्रमोशन में लगा था. हम जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू करेंगे और इसे जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं.'