कौन हैं आकृति नेगी? जिन्होंने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को कहा 'I Love You'


Antima Pal
2025/09/11 18:29:24 IST

आकृति ने शो में बटोरी चर्चा

    गेम के दौरान पवन सिंह के लिए आकृति बहुत अच्छा खेलती हुई नजर आईं.

Credit: social media

भोजपुर स्टार पर लुटाया प्यार

    टास्क कंप्लीट करने के बाद आखिर में आकृति कहती हैं- पवन जी, आई लव यू.

Credit: social media

पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं आकृति नेगी

    2 अगस्त 2002 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मीं आकृति एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

Credit: social media

इतने लोग करते हैं फॉलो

    उनके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Credit: social media

डांस रील्स से करती हैं फैंस को एंटरटेन

    जहां वो अपनी स्टाइलिश फोटोज और वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करती हैं.

Credit: social media

स्पोर्ट्स का रहा शौक

    बचपन से ही आकृति को स्पोर्ट्स का शौक था.

Credit: social media

रह चुकी हैं बैडमिंटन प्लेयर

    वो प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

Credit: social media

एमटीवी रोडीज से मिली पहचान

    आकृति को असली पहचान मिली 2023 में एमटीवी रोडीज के सीजन से.

Credit: social media

'स्प्लिट्सविला 15' की बनीं विनर

    फिर 2024 में वो 'स्प्लिट्सविला' के 15वें सीजन की विनर बनीं.

Credit: social media
More Stories