Sunjay Kapur Death: जाने-माने बिजनेसमैन और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में यूके में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन ने बॉलीवुड और उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है. संजय की पहली पत्नी, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ उनकी शादी और तलाक की कहानी भी एक बार फिर चर्चा में है, जो विवादों और गंभीर आरोपों से भरी थी.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने 29 सितंबर 2003 को मुंबई में करिश्मा के पैतृक घर, कृष्णा राज बंगले में सिख रीति-रिवाज से शादी की थी. इस जोड़े के दो बच्चे हैं—बेटी समायरा (जन्म मार्च 2005) और बेटा कियान (जन्म मार्च 2011). शुरुआत में यह शादी खुशहाल लगती थी, लेकिन जल्द ही रिश्ते में दरार आ गई.
2014 में करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला लिया. लेकिन 2015 में दोनों ने सहमति वापस ले ली, और तलाक का मामला कोर्ट में पहुंच गया. यह जल्द ही एक हाई-प्रोफाइल विवाद बन गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए.
करिश्मा ने संजय पर बेहद गंभीर और भयावह आरोप लगाए. एक याचिका में उन्होंने दावा किया कि संजय ने उनके हनीमून के दौरान उन्हें अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी. करिश्मा ने कहा कि संजय ने उन्हें 'नीलाम' करने की कोशिश की और एक दोस्त को उनकी 'कीमत' तक बताई. जब करिश्मा ने इनकार किया, तो संजय ने कथित तौर पर उनकी पिटाई की. ये आरोप न केवल चौंकाने वाले थे, बल्कि तलाक की लड़ाई को और बदसूरत बना दिया.
2016 में करिश्मा ने संजय और उनकी मां रानी कपूर के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेग्नेंसी के दौरान संजय ने अपनी मां को उन्हें थप्पड़ मारने के लिए कहा, खासकर जब वह ड्रेस में फिट नहीं होती थीं. इसके अलावा, करिश्मा ने संजय और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि संजय उनकी और बच्चों की आर्थिक मदद करने को तैयार नहीं थे. मुंबई पुलिस ने संजय को समन भेजा, और मामला सुर्खियों में रहा.