menu-icon
India Daily

'तू बात करेगी मुझसे', आमिर खान किस फिल्म के फ्लॉप होने से बुरी तरह टूटे, करीना कपूर ने किया खुलासा

हाल ही में करीना कपूर खान ने विक्की कौशल, शबाना आजमी, राजकुमार राव, और अन्ना बेन जैसे मशहूर कलाकारों के साथ द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया द्वारा आयोजित एक राउंडटेबल डिस्कशन में हिस्सा लिया. इस खुली बातचीत के दौरान करीना ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस असफलता को लेकर अहम विचार साझा किए.

auth-image
Edited By: Priya Singh
laal singh chaddha
Courtesy: x

हाल ही में करीना कपूर खान ने विक्की कौशल, शबाना आजमी, राजकुमार राव, और अन्ना बेन जैसे मशहूर कलाकारों के साथ द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया द्वारा आयोजित एक राउंडटेबल डिस्कशन में हिस्सा लिया. इस खुली बातचीत के दौरान करीना ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस असफलता को लेकर अहम विचार साझा किए. करीना ने बताया कि कैसे इस असफलता ने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके सह-कलाकार आमिर खान को भी गहरे प्रभाव में डाला था.

आमिर खान के प्रति करीना की श्रद्धा

जब होस्ट ने करीना से उनकी पिछली टिप्पणी के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने आमिर खान और फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन से संपर्क करने की बात की थी, तो करीना ने खुलासा किया कि उस समय वह खुद भी इस असफलता से काफी प्रभावित हुई थीं. करीना ने कहा, 'मैं इस बात पर सबसे ज्यादा गर्व महसूस करती हूं कि हमने इस फिल्म को बनाया। यह फिल्म बहुत खूबसूरत और ईमानदार थी.

करीना ने आमिर खान की तारीफ करते हुए उन्हें 'महान और किंवदंती' करार दिया. करीना ने यह भी कहा, 'बिलकुल, वह पूरी तरह से टूट गए थे. लाल सिंह चड्ढा की असफलता ने न केवल फिल्म की टीम को बल्कि इसके फैंस को भी गहरे निराश किया था, लेकिन करीना का कहना है कि इस फिल्म ने उन्हें और आमिर को एक नई सीख दी.

करीना कपूर खान ने लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस फ्लॉप होने के बावजूद इसे एक बेहतरीन और ईमानदार फिल्म माना. आमिर खान के प्रति उनके सम्मान और प्रशंसा ने यह साफ कर दिया कि वह इस असफलता के बावजूद फिल्म के प्रति अपनी सच्ची प्रतिबद्धता और प्यार को कभी नहीं छोड़ेंगी.