Kareena Kapoor Post: 15 अक्टूबर को संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने अपने पति की जयंती पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान को भी शामिल किया था. वीडियो के जरिए प्रिया ने संजय को याद करते हुए उन्हें 'हमेशा हमारे दिलों में जिंदा' बताया. हालांकि, इस कदम को कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने 'कूटनीतिक' बताया, क्योंकि दोनों परिवारों के बीच इस समय संपत्ति विवाद चल रहा है.
इसके बाद, करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जन्मदिन के केक की तस्वीर साझा की. केक पर 'Happy Birthday Dad' लिखा हुआ था और उसके ऊपर एक मोमबत्ती जली हुई थी. करीना कपूर खान ने करिश्मा की इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी स्टोरी पर रीशेयर किया और इसके साथ लिखा, 'मेरे सामू और कियान, पापा हमेशा तुम्हारी रक्षा करेंगे.'
संजय कपूर की मृत्यु के बाद से ही उनके परिवार में वसीयत को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है. करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर यह दावा किया है कि संजय द्वारा प्रिया सचदेव के नाम छोड़ी गई वसीयत 'जाली' है. बच्चों की ओर से वकीलों ने अदालत को बताया कि संजय के हस्ताक्षर और दस्तावेज में कई विसंगतियां हैं, इसलिए इसकी जांच जरूरी है. वहीं, प्रिया सचदेव का कहना है कि वसीयत पूरी तरह कानूनी और वैध है तथा संजय ने जीवन के अंतिम दिनों में यह फैसले 'स्वेच्छा से' लिया था. यह विवाद अब अदालत में लंबा खिंचने की संभावना है, लेकिन इस बीच कपूर बहनों ने भावनात्मक एकजुटता का परिचय दिया है.
संजय कपूर की मौत इस साल जून 2025 में ब्रिटेन के लंदन में एक पोलो मैच के दौरान हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल के दौरान उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसने उनके मुंह में डंक मार दिया. इससे उन्हें एनाफिलेक्टिक शॉक (Anaphylactic Shock) हुआ और मौके पर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई.
डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
उनकी मौत के बाद परिवार में गहरा शोक छा गया था. संजय अपने पीछे अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और बेटे अज़ारियस के अलावा, पहली शादी से हुए बच्चे समायरा और कियान को छोड़ गए.