menu-icon
India Daily

PM Modi Diwali Celebration: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली दिवाली कहां सेलिब्रेट करेंगे PM मोदी? 11 सालों से खास अंदाज में मना रहें रोशनी का त्योहार

PM Modi Diwali Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल दिवाली का खास त्योहार देश की सेना के साथ मनाते हैं. इस बार भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल तरीके से अंजाम दिया था, ऐसे में यह दिवाली और भी ज्यादा खास है. इस बार देखना होगा कि पीएम दिवाली कहां मनाते हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
PM Modi Diwali Celebration
Courtesy: X (@PMOIndia)

PM Modi Diwali Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अपनी दिवाली देश के जवानों के साथ मिलाते हैं. दिवाली के दिन वे पिछले 11 सालों से जवानों के साथ रहते हैं. पीएम मोदी कभी सियाचिन तो कभी कारगिल और कच्छ के रण में देश की सेवा में खड़े सैनिकों के साथ इस खास त्योहार को मनाते हैं. इस बार की दिवाली बेहद खास है, क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाकर आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया है. ऐसे में इस बार पीएम मोदी अपनी दिवाली कहां मनाते है यह काफी महत्वपूर्ण है. 

दिवाली इस बार 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी, ऐसे में कुछ समय में यह बताया जाएगा कि पीएम इस दिवाली कहां रहेंगे. पीएम मोदी 2014 में शपथग्रहण करने के बाद बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना कर्मियों के साथ दिवाली मना चुके हैं. चलिए जानतें हैं किस साल में पीएम मोदी कहा मौजूद रहे हैं. 

कच्छ में मनाई थी पिछली दिवाली

पीएम मोदी ने पिछली दिवाली कच्छ में वीएसएफ सेना, नौसेना और वायुसेना के साथ मनाई थी. वहीं साल 2023 में दिवाली के दिन हिमाचल प्रदेश के लेपचा में मौजूद थे. जहां उन्होंने दीप जलाकर और मिठाई खिलाकर इस खास त्योहार को मनाया था. 2022 में पीएम मोदी कारगिल में मौजूद थे. यहां उन्होंने 1999 कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर सैनिकों के सहादत को दिल खोलकर सराहा था. इससे पहले 2021 में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंचे थे. 2020 में राजस्थान के जैसलमेर जिले में उन्होंने सेना के साथ दिवाली मनाई थी. इस दौरान उन्होंने लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात सैनिकों के साथ मिलकर इस खास त्योहार को और भी ज्यादा खास बनाया था. 2019 में पीएम मोदी राजौरी में एलओसी पर पहुंचे थे. जहां पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच उन्होंने सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया था. 2018 में पीएम मोदी उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सुरक्षाबल और आईटीबीपी जवानों के बीच दिवाली मनाई थी. 

11 सालों से सेना के साथ मना रहे दिवाली 

2017 की दिवाली पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में रोशनी का ये त्योहार मनाया था. वहीं 2016 में हिमाचल प्रदेश से लगे चीन बॉर्डर पर दिवाली मनाई थी. 2015 में पीएम मोदी ने दिवाली पंजाब में मनाई थी. उन्होंने अमृतसर के पास पाकिस्तान बार्डर के नजदीक इस खास त्योहार को मनाया था. पीएम बनने के पहली दिवाली मनाने वह -30 से -40 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाली बर्फीली चोटियों वाले सियाचिन इलाके में पहुंचे थे. अब सभी को इस दिवाली का इंतजार है.