menu-icon
India Daily

UPSSSC JA Recruitment 2024: जूनियर एनालिस्ट भर्ती के लिए कटऑफ अंक और अर्हता सूची जारी, 1680 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 30 अक्टूबर से

UPSSSC JA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) पद के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची और कटऑफ अंक का ऐलान कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Cutoff marks and qualifying list for Junior Analyst post declared.
Courtesy: Pinterest

UPSSSC JA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) पद के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची और कटऑफ अंक जारी कर दिए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 417 रिक्त पदों के लिए 1680 अभ्यर्थियों को अर्हता/दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित किया गया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के अंक के आधार पर ही दस्तावेज सत्यापन में शामिल किया जाएगा.

अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए लखनऊ स्थित UPSSSC कार्यालय, पिकप भवन, तृतीय तल, गोमतीनगर में बुलाया जाएगा. जो लोग इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो चेक कर सकते हैं. 

दस्तावेज सत्यापन की तारीख 

इस बार दस्तावेज सत्यापन 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लेकर आएं. यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो पाता है, तो वह 7 नवंबर 2025 को दूसरी पाली में उपस्थित हो सकता है. आयोग ने साफ किया है कि इससे अधिक कोई अवसर नहीं मिलेगा.

अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की संख्या पर नजर

कुल 1680 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है, जबकि पदों की संख्या 417 है. इसका अर्थ है कि प्रत्येक पद के लिए लगभग चार अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे. यह चरण उम्मीदवारों के शैक्षिक, जाति, अनुभव और अन्य प्रमाणपत्रों की जाँच के लिए निर्णायक होगा.

दिनांक प्रथम पाली (पूर्वाह्न 10:00 बजे) द्वितीय पाली (अपराह्न 01:30 बजे) कुल अभ्यर्थी
30.10.2025 125 125 250
31.10.2025 125 125 250
01.11.2025 125 125 250
03.11.2025 125 125 250
04.11.2025 125 125 250
06.11.2025 125 125 250
07.11.2025 125 55 + अनुपस्थित अभ्यर्थी 180
कुल     1680

आवश्यक दस्तावेज

अभ्यर्थियों को स्कूल और कॉलेज की मार्कशीट/सर्टिफिकेट, आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), जन्म प्रमाण पत्र/10वीं मार्कशीट, फोटो पहचान पत्र और फॉर्म की प्रिंट आउट साथ लानी होगी. बिना आवश्यक दस्तावेजों के अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति की क्षमता का आकलन.

दस्तावेज सत्यापन: सभी प्रमाणपत्रों की जांच, अधूरे या असत्य दस्तावेज पर अयोग्यता.

चिकित्सा परीक्षण: शारीरिक और स्वास्थ्य परीक्षण, केवल सफल उम्मीदवार ही अंतिम चयन में शामिल होंगे.